
भैरूंदा- भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिया। टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीता। टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 76 रन की पारी खेली, टीम इंडिया इस ट्रॉफी को तीसरी बार जीतने वाली पहली टीम बनी है।
जमकर अतिशबाजी की..
प्रोजेक्ट के माध्यम से देखा मैच…
बता दे कि इस मैच को देखने के लिए भैरुंदा क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई मे ग्रामीणो द्वारा ग्राम के दुर्गा मंदिर प्रांगण मे बड़ा फर्दा लगाकर प्रोजेक्ट के माध्यम से मैच को देखा गया, वही जैसे ही अजय जडेजा ने चौका मारकर मैच जिताया, अतिशबाजी कर जश्न मनाया ओर ग्राम के मुख्य मार्ग से जुलूस निकालकर जिसमे नव युवक डीजे की धुन पर झूमते नजर आए, ओर जीत का जश्न मनाया।
भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है, टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए, चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
मनाया जश्न…
