अज्ञात कारणों से 13 किसानों की अनुमानित 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख…

आग का तांडव देख रो पड़े किसान, अतरालिया – मंडी गांव का मामला…

भैरुंदा- सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद क्षेत्र के गांव अतरालिया में अचानक किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग की लपटे उठते देख आसपास मौजूद किसानों ने आग की सूचना तत्काल प्रशासन को देते हुए मौजूदा संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु कर दिया। सूचना पर तत्काल भैरूंदा से दो दमकलों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि रूकने का नाम नहीं ले रही थी। इसके बाद रेहटी व इछावर से भी दो दमकलों को बुलाया गया। लेकिन इससे पहले की दमकल आग पर काबू पा सकती, किसानों की आंख के सामने 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा हैं। सूचना पर तत्काल एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, तहसीलदार सौरभ शर्मा सहित पटवारी व पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा।

एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने किसानों को सात्ंवना दी, कि जल्द से जल्द प्रभावित फसल के नुकसान की भरपाई शासन के निर्धारित मानको के आधार पर पहुंचाई जाएंगी। प्रशासन का अमला मौके से हटते ही जली फसल का सर्वे कर रहे पटवारी के साथ मौजूद लोगो ने झूमाझटकी शुरु कर दी, इस बीच पटवारी को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। देर शाम पटवारी ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए एफआईआर दर्ज कराई।

उल्लेखनीय है कि अतरालिया गांव में किसान भारत सिंह के खेत में आग की लपटे उठते देख आसपास मौजूद किसानों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करना चाहा, लेकिन हवा के रूख के साथ आग अपना रौद्र रुप धारण कर चुकी थी। इससे पहले ही मौके पर दमकल पहुंचती 10 एकड़ खेत जलकर राख हो चुका था। मौके पर पहुंची दो दमकले भी आग पर काबू पा नहीं सकी। जिसके चलतें इछावर व रेहटी से दो अन्य दमकलों को बुलाया गया। लगभग 02 घंटे से भी अधिक समय तक आग की लपटे एक के बाद एक किसानों के खेत में पहुंचती जा रही थी।

किसानों की आंख के सामने धू-धू कर जल रही गेहूं की फसल देख किसानों के आंखो में आंसू आ गए। ग्रामीणों व दमकल के प्रयास से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस बीच 13 किसानों की लगभग 50 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो चुकी थी। आग के शांत होने के बाद हल्का पटवारी द्वारा सर्वे शुरु किया गया। इसी बीच अतरालिया के कुछ किसानों ने हल्का पटवारी के साथ अभद्रता शुरु कर दी, जिससे पटवारी को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। वही देर शाम पटवारी ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए एफआईआर दर्ज कराई।

13 किसानों की 50 एकड़ में खड़ी फसल जलकर हुई राख, लाखो का हुआ नुकसान-

हल्का पटवारी हरिद्धार कीर ने जानकारी देते हुए मंडी-अतरालिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में किसान संतराम पुत्र मांगीलाल, सतीश पुत्र संतराम, ब्रजेश पुत्र गुलाब सिंह, राज सिंह पुत्र गुलाब सिंह, सलिता बाई पत्नि ग्यारसीराम, रघुनाथ पुत्र विष्णु, सुदामा पुत्र हीरालाल, बसंतराम पुत्र रंजय सिंह, प्रेम नारायण पुत्र सुदामाप्रसाद, शिव प्रसाद पुत्र गुलाब सिंह, प्रीति पुत्र राधेश्याम यादव, अरुण पुत्र ओमप्रकाश, भारत सिंह पुत्र अमर सिंह की लगभग 50 एकड़ कृषि भूमि में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसमें अनुमानित नुकसान 25 लाख का बताया जा रहा है। मौका पंचनामा बनाकर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जा चुकी हैं। किसानों को भू-राजस्व संहिता की आरबीसी 6/4 के तहत आर्थिक क्षति का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

आग का कारण अज्ञात, ग्रामीणों का आरोप, नुकसान के बाद पहुंचता हैं प्रशासन-

आपको बता दें कि गर्मी का सीजन शुरु होते ही आगजनी का दौर शुरु हो जाता हैं। लगातार 6 सालों से क्षेत्र में जायद फसल मूंग किसानों के लिए वरदान बन चुकी हैं। जिसकी बुआई के लिए किसानों द्वारा जल्दबाजी की जाती हैं। प्रतिवर्ष किसान मूंग की बुआई जल्दी करने के लिए खेतों में खड़ी नरवाई को आग के हवाले कर देता हैं, जिसका नुकसान पड़ोसी किसानों को भुगतना पड़ता हैं। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने से यह सिलसिला बदस्तूर जारी हैं। इसके अतिरिक्त आग लगने का प्रमुख कारण आसामाजिक तत्वों द्वारा सड़को व चौराहों पर सिगरेट-बीड़ी पीकर फेंक देना, अव्यवस्थित बिजली के तारों से शॉट सर्किट होना, खेतों में गेहूं की नरवाई से भूसा बनाते समय चिंगारी निकलना आदि प्रमुख कारण हैं।

इनका कहना है

आग की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और अतरालिया गांव में आग कैसे लगी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों को नुकसान हुआ हैं, जिसका सर्वे करा लिया गया हैं, शीघ्र ही किसानों को आरबीसी 6/4 के तहत प्रकरण बनाकर उचित मुआवजा दिया जायेगा।
मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरूंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!