
भैरुंदा- रंग पंचमी के मौके पर जहाॅ नगर भैरुंदा में गैर का भव्य आयोजन होने जा रहा है। युवाओं के द्वारा की गई पहल और वरिष्ठों के मिले मार्गदर्शन के सहारे इस कार्यक्रम में नगर ही नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगो की उपस्थिति देखने को मिलेंगी।
वही इसी संदर्भ मे भैरुंदा नगर क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम लाड़कुई मे भी रंग-पंचमी के अवसर पर भव्य चल समारोह निकाला जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर ग्राम में बडे स्तर पर तैयारियां की जा रही है। बुधवार को पांच दिवसीय रंगो के पर्व होली का रंगपंचमी के उत्साह के साथ समापन होगा। प्रतिवर्ष की तरह रंग-पंचमी के अवसर पर रंग-गुलाल लेकर निकली टोली ग्राम का भ्रमण करते हुए, रंगपंचमी का त्यौहार मनाएंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम के बस स्टैंड स्थित बजरंग कुटी से प्रातः 09 बजे किया जाएगा। यह भव्य चल समारोह बजरंग कुटी से प्रारंभ होकर, मुख्य मार्ग, दुर्गा चौक, मालवीय चौक, सुभाष चौक, भैरू चौक, बड़ा बाजारा से होते हुए पुनः अपने गन्तव्य पर पहुंचकर समापन किया जाएगा।
