भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा मोटरसायकिल चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश..

अलग- अलग घटनाओ मे तीन आरोपी गिरफ्तार व चोरी की गई तीन मोटरसायकिल जप्त
घटना मे प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन कुल करीबन 10 लाख का मशरूका जप्त…

भैरूंदा- दिनांक 27 मार्च 2025 को फरियादी घनश्याम शर्मा निवासी गाँधी चौक छोटा बाजार भैरुंदा ने रिपोर्ट किया, कि दिनांक 26/03/2025 को रात्री मे शाईन मोटरसाइकल क्रमांक MP37-ZF-6784 व नर्मदाप्रसाद अग्रवाल निवासी गांधी चौक की पल्सर मोटरसाइकल क्रमांक MP37-ZE-5285 को कोई अज्ञात चोर चौरी कर ले गया है। इस प्रकार एक अन्य फरियादी की रिपोर्ट पर वाहन चोरी के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा मोटरसायकिल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा 02 टीम गठित की गई। दिनांक 04 एवं 05 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर अज्ञात आरोपी को पुनः चोरी के इरादे से नगर भैरुंदा में घूमते पाए जाने पर हिरासत में लिया गया एवं दोनों मामलों में आरोपीगणो से चोरी की हुई, तीन मोटरसायकिल जप्त की गई। आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं।
अपराध का तरीका- आरोपीगण अपने निवास स्थान से कार एवं बस से नगर में आकर दिन में रेकी करते थे एवं रात मे मोटरसायकल चोरी करते थे। आरोपीगणो के विरूद्द अन्य थानो मे भी चोरी के कई अपराध पंजीबद्द है। संबंधित थानों से आरोपीगण के बारे में जानकारी ली जा रही हैं।

नाम आरोपी –

1. तूफान सिंह राजपूत पिता समन्दर सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम गजापुर थाना पिपलरावा जिला देवास
2. अभय सिंह ठाकुर पिता कृपाल सिंह ठाकुर उम्र 25 साल निवासी ग्राम धावला थाना पिपलरावा जिला देवास
3. राजा उर्फ अरविन्द हाडा पिता सुमेर सिंह हाडा उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुमारिया बनवी थाना पिपलरावा जिला देवास

जप्त किया गया मश्रुका

चोरी की गई तीन मोटरसायकिल व घटना मे प्रयुक्त एक कार मसरूका कीमती करीबन 10 लाख जप्त किया गया।

सराहनीय योगदान –

उनि लोकेश सोलंकी, प्र.आर. 176 दिनेश जाट, प्रआर राजेंद्र, राम मनोहर, आर. 547 आनन्द, आर. 818 दीपक जाटव, आर. 648 पुष्पेन्द्र जाट, आर. 340 विश्वास सीराम की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!