पटवारी एवं दबंग लोगो ने कर लिया पुश्तैनी जमीन पर कब्जा …
इच्छा मृत्यु का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल…


सीहोर – सीहोर के ग्वालटोली निवासी भूमि स्वामी लच्छो यादव करीब 4 साल से परेशान खाली पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर बन चुकी है बिल्डिंग।
82 साल की उम्र में सीहोर तहसील कलेक्टर दफ्तर के चक्कर पे चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी लच्छो यादव अपनी जमीन पर जाती है तो दबंग एवं भू-माफिया महिला के साथ में गुंडागर्दी करते है, महिला का कहना कि हमारी जमीन पर हमारा ही बोर्ड नहीं गाड़ सकते उखाड़कर फेंक देते हैं वही पटवारी एवं दबंग लोगों की मिलीभगत से बटान तक नहीं हो पा रही है एवं सीमांकन के लिए वर्ष 2022 से आवेदन दे रही है।
कब्जा-ई भूमि
आवेदन देने के बाद भी, कई महीनो बाद जब महिला तहसील कार्यालय पहुंची तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया है कि आपका आवेदन गुम हो चुका है। फिर से चालान कर पैसा जमाकर 2025 में फिर से आवेदन दिया गया।
पीड़ित महिला…
अभी तक नहीं मिल पाया न्याय नहीं हो पा रहा सीमांकन –
भूमिस्वामी लच्छो यादव की जमीन बंटवारे के बाद से ही कहाँ पर है ये भी नहीं मिल पा रही, अब जानकारी जबकि 1986 से अभी तक के जमीन के कागज महिला के पास मौजूद है ओर दफ्तरो के चक्कर लगाकर इंसाफ के लिए पूरा परिवार दर-दर भटक रहा हैं। पर गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं। इतने साल परेशान होने पर अब महिला द्वारा परिवार सहित इच्छा मृत्यु माॅगी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भूमि स्वामी लच्छो यादव के लड़के दीनदयाल यादव के द्वारा बताया गया पटवारी एवम् दबंगो के द्वारा मिलीभगत कर हमारी जमीन पर कब्ज़ा किया गया है एवं धमकियां दी जा रही है। हमारे जमीन पे हमारे द्वारा लगाया हुआ जमीन का बोट भी उखाड़ कर फेंक दिया जाता है। न्याय के लिए जब हम कलेक्टर के दफ्तर और तहसील पहुंचते हैं तो वहां से भी न्याय नहीं मिल पा रहा है, तो तंग आकर अब हमने मोहन यादव सरकार एवं जिला प्रशासन से इच्छा मृत्यु की मांग की है या तो हमें हमारी जमीन पर कब्जा दिलवा दीजिए, या हमें इच्छा मृत्यु की परमिशन दे दीजिए।
वायरल वीडियो – लच्छो यादव, पीड़ित
दीनदयाल यादव लडका
इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर बालागुरु के से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा हमें संज्ञान में लाया गया है, मैं एसडीएम से जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
बालागुरु के, कलेक्टर सीहोर
अब देखने वाली बात रहेगी की, 82 साल की महिला को इंसाफ मिल पाता है या इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रहेगी।




