आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को धमकाया कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो काटा जाएगा एक दिन का वेतन…

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी की मनमानी…

भैरूंदा-  पूरे प्रदेश में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया, उसी क्रम में भेरूंदा मैं भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया, जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिक चौहान एवं पुत्र बधु अमानत बंसल चौहान के विवाह उपरान्त प्रथम नगर आगमन पर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किया।

ज्ञापन सौपा…

गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री के जेस्ट पुत्र कार्तिकेय व पुत्रवधू भेरूंदा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नगर के संगोष्ठी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भीड़ जुटाना के लिए महिला बाल विकास परियोजना के अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को वहां उपस्थित होने के लिए कहा गया। जिसको लेकर अब कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौपा व कार्यवाही की मांग की।
   वही कांग्रेस द्वारा ज्ञापन मे उल्लेख किया गया, कि उक्त कार्यक्रम के लिए महिला बाल विकास विभाग भैरुदा के ब्लाक परियोजना अधिकारी ने सुपरवाइजर के द्वारा वाट्सअप ग्रुप में दिनांक 06 अप्रैल दिन शनिवार को सूचना दी, कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आरती का थाल लेकर स्वागत हेतु कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। रविवार का दिन व रामनवमी होने के चलते कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित नहीं हो पाई और कुछ कार्यक्रम में आने के बाद, कार्यक्रम समापन से पहले स्वागत कर चली गई।
      जिससे परियोजना अधिकारी नाराज हो गए, ओर सुपरवाइजर के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल ग्रुप में 07 अप्रैल को मीटिंग आयोजन की सूचना डालकर वेतन काटने की धमकी दे डाली, रविवार के दिन भाजपा नेता के स्वागत में नहीं आने पर एक दिन का वेतन काटने की धमकी देना ना केवल अनुचित है, बल्कि यह कानूनी और नैतिक रूप से भी आपत्ति जनक है। 
    वही कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष के नेतृत्व मे एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपते हुए, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर पर कार्यवाही की मांग की गई

संजय पंवार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष

मदनसिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरूंदा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!