पडोसी को खीर खिलाकर, घर मे घुसकर, दिया चोरी की घटना को अंजाम…

पड़ोसी मां बेटे ने ही दिया घटना को अंजाम…

25 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण एवं नगदी 01 लाख रुपये किए बरामद…

भैरूंदा- दिनांक 06/03/2025 को फरियादी राजेन्द्र कुमार जोशी पिता बसंतराव जोशी ने रिपोर्ट कर बताया, कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ। कृषि विभाग मे ग्राम सेवक के पद पर पदस्थ हूँ। मेरे घर मे मैं एवं मेरी पत्नि ज्योति रहते है व मेरा लडका तनिष्क इंदौर मे रहकर पढाई कर रहा है। दिनांक 28/02/2025 को मेरी पत्नि मेरे लडके तनिष्क के यहाँ पर इंदौर चली गई थी एवं फरियादी घर पर अकेला था। मैंने अपने पुराने इस्तेमाली सोने, चाँदी के जेवरात एवं नगदी घर मे लोहे की पेटी मे रखे थे। दिनांक 05/03/2025 को रात्री करीबन 09.00 बजे मैं खाना खाकर सो गया था। अगले दिन दिनांक 06/03/2025 को सुबह करीबन 07.00 बजे जब मैं उठा तो देखा कि मेरे घर के कमरे मे रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था। फिर मैंने पेटी को खोलकर देखा तो उसमे रखे मेरे सोने, चाँदी के जेवरात एवं नगदी रुपये नही थे। कोई अज्ञात चोर मेरे घर मे रात घुसकर पेटी का ताला तोडकर उसमे रखे सोने, चाँदी के जेवरात एवं नगदी रुपये चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 135/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

वही सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नकबजनी की इतनी बड़ी घटना की गंभीरता को देखते हुए गहने व नगदी रुपये चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी कर कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता, साईबर सेल की मदद से संदेही महिला अनिता वर्मा पति मुकेश वर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम लाडकुई व उसके 17 साल के नाबालिक लडके से अपराध के संबंध में पूछताछ की गई। जिनके द्वारा दिनांक 05/03/2025 को रात्रि में फरियादी राजेन्द्र कुमार जोशी के घर मे घुसकर उसको खीर खिलाने के बहाने से घर की रेकी करना एवं फरियादी के सो जाने के बाद लोहे की पेटी का ताला तोडकर सोने, चाँदी के जेवरात एवं नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसके पश्चात आरोपी महिला एवं उसके नाबालिक लड़के के कब्जे से उसकी निशानदेही पर आरोपिया के घर की छत पर पौधे की क्यारी की मिट्टी में छुपाकर रखा था। जिसे निकालकर पेश करने पर विधिवत सोना चांदी के आभूषण कीमत 25 लाख एवं नगदी 01 लाख कुल कीमत करीबन 26 लाख रूपये बरामद कर आरोपिया को माननीय न्यायालय भैरूंदा एवं बाल अपचारी को किशोर न्यायालय सीहोर पेश किया जाएगा।

वारदात का तरीका

आरोपिया द्वारा अपने नाबालिक बेटे की मदद से फरियादी की पत्नि एवं बेटे के घर से बाहर जाने के बाद मौका देखकर चोरी करने की योजना बनाई और रात मे फरियादी राजेन्द्र कुमार जोशी को खीर खिलाकर सोने के पश्चात उसके घर मे घुसकर लोहे की पेटी का ताला तोडकर उसमे रख सोने, चाँदी के आभूषण एवं नगदी रुपये चोरी कर पुलिस के डर से अपने घर की छत पर बने पोधे की क्यारी मे छुपाकर रखा था।

पुलिस प्रेसवार्ता

सराहनीय योगदान –

उनि0 पूजा सिहं राजपूत, उनि0 राजकुमार यादव, आर0 538 रितेश तोमर, आर0 277 आशीष बारेला, आर0 रवि, आर0 राजीव एवं साईबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका एवं आर0 818 दीपक जाटव, आर0 547 आनंद गुर्जर की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!