
30 अप्रैल तक अभियान शेष ई-केवायसी पूर्ण करने के निर्देश…

ई-केवायसी में लापरवाही बरतने पर 22 दुकानों पर हुई निलंबन की कार्यवाही, अन्य संस्था को सौपा प्रभार…
भैरुंदा – बगैर ई-केवायसी वाले हितग्राहियों को एक मई से खाद्यान्न नहीं मिलेगा। सभी पात्रता पर्चीधारियों की ई-केवायसी के लिए 30 अप्रेल, 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। ई-केवायसी को लेकर उप सचिव मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल व कार्यालय कलेक्टर खाद्य जिला सीहोर के निर्देशानुसार अनुभाग भैरुंदा में कुल 30,644 परिवार एवं 1,35,883 सदस्य है व पूर्व में 31 मार्च 2025 तक उक्त राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों में से 37,614 सदस्यों की ई-केवायसी पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से 15,578 ई-केवायसी पूर्ण हो चुकी है। वर्तमान में 22,036 सदस्य शेष है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 09 अप्रैल, 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक अभियान अवधि में शेष ई-केवायसी पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गए है।

ई-केवायसी में लापरवाही पर हुई निलंबन की हुई कार्यवाही –
ई-केवायसी कार्य को गंभीरता में लापरवाही बरतने वाले पर भैरुंदा क्षेत्र में निलंबन की कार्यवाही की गई। बता दें वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना एवं कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं लाई गई। अभियान अवधि में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शेष हितग्राहियों की ई-केवायसी नहीं करने से 15 अप्रैल, 2025 को शासकीय उचित मूल्य दुकान सतराना, चींच, कान्हा भंडार भैरुंदा, कुमनताल, घुटवानी, खात्याखेडी, बगवाडा, गुलरपुरा, रफीकगंज, डावरी, चान्दाग्रहण इसके अलावा इस प्रकार 11 दुकानों के निलंबन की कार्यवाही की गई। जिनका प्रभार अन्य संस्था को दिया गया एवं 5000 रुपये की प्रतिभूति राशि राजसात की गयी है।

प्रशासन के सख्त निर्देश, शत-प्रतिशत हो ई-केवायसी –
प्रशासन द्वारा भैरुंदा क्षेत्र के समस्त दुकानों के विक्रेताओं को प्राप्त लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए है एवं जो उपभोक्ता ई-केवायसी से रह गए है वह 30 अप्रैल,2025 तक शासकीय मूल्य दुकान पर जाकर या ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प के माध्यम से अपनी शेष समस्त सदस्यों की ई-केवायसी पूर्ण करवा लें। ई-केवायसी नहीं होने की दशा में आपको राशन प्राप्त नहीं होगा।
