
भैरुंदा- इस समय क्षेत्र में तापमान 40 के पार पहुंच चुका है, गर्मी अपना तेवर दिखा रही है और हीट वेव की स्थिति है कि दोपहर में गर्म हवाओं की लपटें चल रही है। गर्मी में मवेशियों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सके। इसलिए पत्रकारों ने भैरुंदा एसडीएम व नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन सौपते हुए पानी की टँकी की व्यवस्था किए जाने की मांग की।

मंगलवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई भैरुंदा (नसरुल्लागंज) ने गोवंश के पेयजल के लिए मांग की। ज्ञापन में बताया कि जल स्त्रोत सूखने की कगार पर है। ऐसे में गोवंश के साथ अन्य जानवर को भी पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई भैरुंदा ने मांग की है कि भैरुंदा नगर के समस्त 15 वार्डों में तीन से चार स्थानों पर गोवंश के पीने के पानी की व्यवस्था हेतु पानी की टँकी रखवाई जाएं। जिससे इस तपती गर्मी में गोवंश के साथ-साथ अन्य जानवर को पीने का पानी मिल सके। इसके अलावा नगर के सार्वजनिक स्थानों पर भी बाहर से आने-वाले मुसाफिरो को भी पेयजल मिल सके व सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था भी की जाएं। नगर परिषद सीएमओ व भैरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने पत्रकारों की समस्त मांगो को निश्चित ही पूर्ण करने का आश्वान दिया।

इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सोलंकी, पत्रकार सोनू खंडेलवाल, मुकेश शर्मा, संतोष मीणा, संतोष राजपूत, संजय कलमोर, वसीम खान, हेमंत वैष्णव, रमाकांत मंसोरिया मौजूद थे।
