दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन पीएम श्री विद्यालय लाड़कुई मे किया गया…

भैरूंदा- पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाड़कुई में आज दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदनसिंह रघुवंशी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, इस अवसर पर रमेश राम उइके जिला परियोजना समन्वयक जिला सीहोर, ललित कीर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भैरूंदा, श्याम सिंह ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री स्वरूप सिंह सरपंच ग्राम पंचायत लाड़कुई के साथ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी गणमान्य नागरिक, पालक एवं दानदाताओं की उपस्थिति रहे।
  कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी व उपस्थित गणमान्य नागरिको द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पर पूजन-अर्चना की इस के उपरांत उपस्थित वरिष्ठ जन द्वारा दानदाताओ का पुष्प हार पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। 

   वही अपने संबोधन मे एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने दानदाताओं की सराहना की और विद्यालय के सर्वांगीण विकास में जो दानदाता सहभागी बने उन्हें बधाई और शुभकामना दी एवं विद्यालय में दिए गए दान को सर्वश्रेष्ठ दान व सर्वश्रेष्ठ कार्य बताया एवं जैसा की लाड़कुई स्कूल में दानदाताओं के द्वारा जो सामग्री दी जा रही है, यदि ऐसा हर एक ग्राम मे हो, तो बच्चो को शिक्षा मे सहयोग प्रदान हो सकता है, ओर एक आदर्श निर्मित हो जाए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाड़कुई में दानदाताओं के द्वारा अनेक सामग्री छात्र-छात्राओ के उपयोग हेतु प्रदान की गई, इसके लिए मे पुनः सभी का आभार व्यक्त करता हूॅ।

एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी

प्रदान की गई साम्रगी –

जिन दानदाताओ के द्वारा सामग्री स्कूल को प्रदान की गई, उनमे विनोद साहू जिन्होने अपने पिता स्वर्गीय श्री मदनलाल साहू की स्मृति में एक वाटर कूलर भेंट किया जिसकी कीमत 52,000/- रूपए है, वही रमेश राम उइके जिला परियोजना समन्वयक जिला सीहोर के द्वारा उनके पिता की स्मृति में 11,000/- रूपए का एक डिजिटल साइन बोर्ड प्रदान किया गया। वही विगत दिनो शाला लाड़कुई से सेवानिवृत्त हुए राम भरोसा धावरे द्वारा स्मार्ट क्लास हेतु 19,000/- रुपए की एक स्मार्ट टीवी शाला को भेंट की गई, इस अवसर पर जन शिक्षक पिपलानी गोविंद मीणा द्वारा बच्चों के लिए सॉफ्ट बोर्ड कीमत 5,100/- रुपए राशि का भेंट किया गया। तो वही विनोद मीणा के द्वारा उनके दादाजी स्वर्गीय श्री सीताराम मीणा की स्मृति में 8,000/- कीमत का वाटर कूलर स्टैंड, प॔डित सुन्नू दुबे के द्वारा निर्धन छात्र संजू बरेला को प्रति वर्ष शिक्षा हेतु 5,100/- रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा के बाद प्रथम किस्त प्रदान की गई। 

जितेंद्र माहेश्वरी, दानदाता

    वही शाला मे दान की परंपरा की शुरूआत करने वाले या यू कहे कि इस ओर प्ररित करने वाले जितेंद्र माहेश्वरी जिन्होने विगत कुछ वर्ष पहले 80,000/- रूपए का वाटर फिल्टर कूलर(RO) भेंट किया गया था, जिससे प्रेरणा से आज ग्राम के कई लोगो द्वारा सामग्री भेंट की गई है, आज उन्ही के द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को 21- 21 सौ रुपए प्रदान की गई। वही बालक हॉस्टल के अधिक्षक के द्वारा कक्षा 10वीं- 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओ को 5,100/- रुपए राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सरपंच स्वरूप सिंह बनवारी ग्राम पंचायत लाड़कुई के द्वारा एक ग्राउंड में हाई मास्क लाइट 08 गार्डन कुर्सी पूर्व मे लगवाई जा चुकी है, तो वही अब पंचायत द्वारा भवन के सामने पेवर ब्लॉक लगवाने की घोषणा की गई है।

   वही जानकारी देते हुए पीएम श्री विद्यालय के प्राचार्य विजय नागर ने बताया कि विगत वर्ष भी दानदाताओं के द्वारा लगभग तीन लाख रुपए की सामग्री शाला में प्रदान की गई थी। जिसमें वाटर कूलर, सोलर टेबल लैंप, खेल सामग्री, बालिकाओं के लिए संदूक, सीलिंग फैन, कंप्यूटर मॉनिटर, पुस्तकालय टेबल, एलइडी टीवी, बच्चों के लिए गार्डन झूला और फिसलपट्टी, गार्डन कुर्सी, एयरकूलर शामिल है।

प्राचार्य विजय नागर

    वही श्री नागर ने उपस्थित अतिथि गणों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि दानदाताओं द्वारा छात्र-छात्राओ के उपयोग के लिए जो सामग्री दी गई है, उसके लिए शाला परिवार हृदय से आभारी है। आपका सहयोग इसी प्रकार से बना रहे और हम शाला परिवार के सदस्य बच्चों की उन्नति ओर प्रगति एवं पढ़ाई में दिल से मेहनत करेंगे, वही उन्होने कहा कि पीएम श्री विद्यालय मे कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया है, जिसमे 66 बालक- बालिकाओ के द्वारा परीक्षा दी गई थी, जिसमें शाला के 43 बालक-बालिकाओ ने 75% से अधिक अंक अर्जित किए हैं, जिसने शाला का व अपने परिवार का नाम रोशन किया, ऐसे सभी बालक-बालिकाओं को शाला परिवार की ओर से बधाई दी गई।

ललित कीर, बीईओ भैरूंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!