फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां रात 2:00 बजे तक करती रही मशक्कत…
फुट वेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग….
भैरूंदा- बुधनी के भैरूंदा में सबसे व्यस्ततम जेपी मार्केट में कल रात 09 बजे के लगभग एक फुटवेयर की दुकान में शॉर्टसर्किट के कारण आग लग गई, आग लगने के आधे घंटे के बाद तक नहीं पहुंची नगर परिषद भेरूंदा की फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ओर साइट की 2 अन्य दुकानो को भी जद में ले लिया, जिसके चलते फुटवेयर, पुस्तक सदन, चॉइस कलेक्शन सहित एक सामने की कपड़े व्यापारी की दुकान ने भी आग पकड़ ली, परंतु मौजूद लोगों द्वारा उस दुकान को तो बचा लिया गया, परंतु तीन दुकान में रखा करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया।

दकानो मे लगी आग…
घटना की खबर शहर में फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, आग इतनी भीषण थी, कि भेरूंदा, रेहटी, बुधनी, इछावर, सीहोर, आष्टा, खातेगांव, नेमावर, टिमरनी व हरदा की फायर ब्रिगेड गाड़ियों को भी बुलाना पड़ा और भारी मशक्कत के बाद लगभग देर रात 2:00 बजे आग पर काबू पाया गया। देखा जाए तो कहीं ना कहीं प्रशासन की भारी लापरवाही देखने को मिली। जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
भेरूंदा नगर परिषद के पास फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां हैं, ओर दोनों ही कंडम अवस्था में है, जिसके चलते समय पर गाड़ी नहीं पहुँची और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, रात में हुई इस घटना के समय प्रशासनिक अधिकारी भी शनिवार के चलते सभी छुट्टी पर थे, हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी दीपक कपूर देर रात 12:00 बजे के लगभग घटना स्थल पर पहुंचे, परंतु जब तक आग में तीन दुकान का सामान जलाकर राख हो चुका था।
व्यापारी, जेपी मार्केट भैरूंदा
घटना स्थल पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, वर्तमान मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करते रहे और आसपास के क्षेत्र की सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
रवि मालवीय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष
वही इस घटना को लेकर जेपी मार्केट के सभी व्यापारीगण मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
