धू-धू कर जली दुकान, आग का रौद्र रूप दिखा…
भैरुंदा की दमकल ने तोड़ा दम, नगर परिषद की व्यवस्था पर उठे सवाल…
रविवार सुबह विधायक रमाकांत भार्गव पहुचे भैरूंदा, पीड़ितों से मिल, कि सहायता राशि देने की घोषणा…
भैरूंदा- बुदनी के भैरुंदा में शनिवार की रात को आग का तांडव देखने को मिला, आग इतनी भयानक थी, कि देखते-देखते तीन दुकानो को अपनी जद मे ले लिया।
इस दौरान नगर परिषद भैरुंदा की लचर व्यवस्था भी देखी गई, जिसको लेकर स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश भी देखा गया। इसी दौरान स्थानीय प्रशासन को लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा।
वही इस आगजनी की घटना के बाद रविवार सुबह विधायक रमाकांत भार्गव भी भैरुंदा पहुंचे, और पीड़ित दुकानदारों से चर्चा कर आगजनी का जायजा लिया। इस दौरान विधायक रमाकान्त भार्गव ने पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहयोग राशि 1,51,000/- देने की घोषणा की, तो वही मौजूद नगरवासी व भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा जन सहयोग के माध्यम से लगभग 10 लाख रूपए की राशि एकत्रित की गई।
विधायक रमाकांत भार्गव पहुंचे भैरूंदा…
वही मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह आगजनी मे काफी नुकसान हुआ है, ओर प्रशासन स्तर पर मदद की जाएगी, वही मौजूद लोगो द्वारा भी जन सहयोग के माध्यम से राशि एकत्रित की गई है।
रमाकांत भार्गव, विधायक बुदनी
वही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव से मुलाकात कर इस आगजनी मे हुए नुकसान की भरपाई को लेकर बात की, और कहा कि पूर्व मे तिलाड़िया व अन्य ग्राम मे किसान के खेत मे लगी आग से हुए नुकसान को भी इस घटना मे शामिल कर, मुआवजा दिया जाए।
कांग्रेस नेता मिले, विधायक रमाकांत भार्गव से…
वही तीन दिवस मे प्रशासन द्वारा दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की गई, तो कांग्रेस पार्टी उग्र ऑदौलन करने की चेतावनी देते हुए, कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने कहा कि नगर भैरूंदा में बीती रात जेपी मार्केट में हुई आगजनी से कई दुकानों में आग का तांडव देखने को मिला, जिसमें लाखों, करोड़ों रूपये का माल जल कर राख हो गया था, उसी संबंध में पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और कांग्रेस नेताओ एवं कार्यकर्ताओं के साथ एस.डी.एम कार्यालय पहुंचकर, SDM से मुलाकात की और पीड़ित दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर उचित मुआवजे की मांग की। सीएमओ को रात 12 बजे से लगातार फोन लगाते रहे, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, पहले भी फायर ब्रिगेड खराब होने की सूचना दी गई थी, लेकिन सीएमओ के द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया, फायर ब्रिगेड जो बार–बार खराब हो रही है। जिसकी जिम्मेदारी सीएमओ की है, यदि बीती रात फायर ब्रिगेड खराब ना होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। यदि तीन दिनों के अंदर भैरुंदा सीएमओ को निलंबन नहीं किया गया तो नगर बंद किया जाएगा।
विक्रम मस्ताल, कांग्रेस नेता
वही एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने इस आगजनी पर दुख प्रगट करते हुए कहा, कि हमारे द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, सभी को बुलाकर बात की जा रही है, कलेक्टर महोदय को प्रकरण भेजा जाएगा। तो वही नगर परिषद की ओर से हुई लापरवाही की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
मदनसिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरूंदा
