रेहटी- बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमलपानी (चकल्दी) में हुई आगजनी से काफी नुकसान हुआ है, जिसमें सम्पूर्ण गृहस्थी जल कर खाक हो गई है।

आज प्रदेश सचिव एवं प्रदेश यूथ कांग्रेस के सह प्रभारी विक्रम मस्ताल ने ग्राम सेमलपानी में पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जाना और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर, जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही, और साथ ही साथ विक्रम मस्ताल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी ग्राम मे झूलते विधुत तारो को लेकर चर्चा की, ओर आए दिन आगजनी की घटनाए हो रही है, जहां-जहां बिजली के आड़े, टेड़े पोल और झूलते हुए तार है, उन्हें ठीक किया जाए। ताकि भविष्य में आगजनी जैसी घटनाओं से बचा जा सके।
