भैरुंदा- विगत दिनों नगर के मुख्य जेपी मार्केट में स्थित तीन दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आगजनी में तीन दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गई। आसपास के क्षेत्रों से दमकल वाहन बुलाकर आग पर काबू पाया गया। नगर में हुई इस आगजनी को लेकर हर कोई हैरान हो गया।
गौरतलब है, कि सुपर बूट हाउस में पहले आग लगी और इसके बाद पास के ही च्वाइस कलेक्शन तथा एक अन्य दुकान भी आग की चपेट में आ गई, और तीनों दुकान धू-धू कर जल गई। इस आगजनी में हुए नुकसान की बात की जाएं तो अनुमान लगाया जा रहा है, कि तीनों दुकानदारों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
घटनाक्रम के बाद नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पीड़ित दुकानदारों के लिए सहायता राशि एकत्रित की जा रही है। इसके लिए नगर में भ्रमण करते हुए, मुस्लिम समुदाय के घर तथा दुकानों पर दस्तक देकर सहायता राशि ली जा रही हैं, और यह सहायता राशि एकत्रित कर भैरुंदा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौपी जाएगी, जो इन पीड़ित दुकानदारों के लिए मददगार होगी।
