भैरुंदा पुलिस ने नाबालिक बालिका को भोपाल से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द…

बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

भैरूंदा- दिनांक 24 मार्च 2025 को फरियादिया उम्र 35 साल ने रिपोर्ट किया, कि उसकी नाबलिका लडकी उम्र 17 साल को दिनांक 24 मार्च 2025 को मनोज दंगोलिया निवासी लाडकुई का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 161/25 धारा 137(2) बीएऩएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।

पुलिस कार्यवाही—

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने अपहर्ता बालिका को आरोपी मनोज दंगोलिया पिता सुगनलाल दंगोलिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम लाडकुई के कब्जे से गेहूँखेडा भोपाल से दस्तयाब किया। पीडिता नाबालिक बालिका से पूछताछ कर कथन लिये गये, जिसने अपने साथ आरोपी मनोज द्वारा उसे शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर भोपाल ले जाना एवं वहाँ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म करना बताया। आरोपी मनोज दंगोलिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरुंदा पेश किया गया, जहाँ से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में उनि राजकुमार यादव, उनि पूजा सिहं राजपूत, आर0 620 निलेश शिवहरे, आर0 578 पवन जाट, महिला आर0 846 प्रिती काजले की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!