- जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने किया आष्टा जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण
- समग्र ईकेवाईसी के कार्य में लापरवाही बरतने पर 02 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
सीहोर- ईकेवाईसी कैंपों, जल गंगा संर्वधन अभियान सहित अन्य गतिविधियों की किया निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने आष्टा जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर वहां संचालित किए जा रहे समग्र ईकेवाईसी कैंपों, जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों, जल जीवन मिशन के कार्यों सहित अनेक गतिविधियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्राम पंचायत बैदाखेडी का औचक निरीक्षण कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नागरिकों के लिये चलाये जा रहे हाईवे मित्र अभियान के स्थलों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने आष्टा नगर पालिका में संचालित किए जा रहे समग्र ईकेवाईसी कैंप का निरीक्षण किया और ईकेवाईसी के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आष्टा जनपद सीईओ अमित कुमार व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश –
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्राम लसूडिया जयसिंह एवं खामखेड़ा जत्रा में समग्र ईकेवाईसी कैंप के निरीक्षण के दौरान ईकेवाईसी के कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम लसूडिया जयसिंह एवं ग्राम खामखेड़ा जत्रा के पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
तालाब एवं बांस वृक्षारोपण कार्य का किया निरीक्षण –
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सिद्दीकगंज में निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब पर ग्रामवासियों के लिये पार्क डेवलपमेंट एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तत्पश्चात राष्ट्रीय आजीविका मिशन-ग्रामीण अंतर्गत पंजीकृत स्वसहायता समूह द्वारा रोपित सामुदायिक बांस वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण भी किया और वृक्षारोपण की देखरेख एवं संधारण के लिए संबंधित समूह को निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत गोविंदपुरा में पार्वती नदी के उद्गम स्थल का भी निरीक्षण किया।
