आष्टा- पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपहृत बालकों/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना जावर पुलिस को सफलता मिली है।
दिनांक 28 अप्रैल 2025 को सेमलीवारी निवासी द्वारा नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट थाना जावर में दर्ज कराई गई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 139/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध दर्ज होने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपहृता को इंदौर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।
सराहनीय योगदान – निरीक्षक नीता देअरवाल, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार आरक्षक देवेंद्र आरक्षक कमलेश, आकाश, पवन, अनिल, मनोज महिला आरक्षक निकिता शिर्के एवं थाना जावर पुलिस का योगदान रहा है
