जंगलों से अवैध कटाई कर, वेश कीमती सागौन की काला बाजारी जोरो पर…

बुधनी विधानसभा क्षेत्र मे अवैध सागौन की कटाई जोरो पर…

बुदनी– वन कर्मियों की लापरवाही के कारण वन परिक्षेत्र लाड़कुई, रेहटी, बुदनी में अवैध सागौन कटाई एवं वेश कीमती सागौन की लकड़ियों का परिवहन का सिलसिला रूक ने का नाम ही नहीं ले रहा।

वही ताजा मामला सामने आया, जिसमें की बुदनी उप वन मंडलाधिकारी श्रीमती ओसवाल को मुखबिर से सूचना मिलने पर, सागौन की सिल्लियों से भरी एक पिकअप वाहन लाड़कुई वन परिक्षेत्र से होशंगाबाद की ओर जा रहा है, सूचना की गंभीरता को देखते हुए, वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों ने पिकअप वाहन की घेरा बंदी करते हुए, बुदनी वर्धमान फैक्ट्री के पास पकड़ा, जिसमें 10/12 फिट लम्बाई की, वेश कीमती 27 नग सागौन की गिली सिल्लिया मिली, पिकअप वाहन में रखी सिल्लियो के बारे में जब पूछताछ की गई, तो भेरूंदा के किसी फर्नीचर मार्ट का बिल मिला है। SDO बुदनी ने वन माफियों द्वारा की जा रही, सागौन की तस्करी नाकाम कर बड़ी कार्यवाही की। 

बता दे कि मुखबिर की सूचना पर सीहोर डीएफओ मगनसिंह डावर के निर्देश पर बुधनी वन परिक्षेत्र में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। डीएफओ ने वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं उपवन मंडलाधिकारी सुकृति ओसवाल को सूचना दी, कि भैरूंदा क्षेत्र से एक पिकअप वाहन में सागौन की लकड़ी अवैध रूप से होशंगाबाद की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही बुधनी वन विभाग की एक विशेष टीम का गठन किया गया और उसे सलकनपुर की दिशा में रवाना किया गया, रास्ते में वर्धमान फैक्ट्री के पास संदिग्ध वाहन को रोका गया, तलाशी में पिकअप वाहन से लगभग 27 सागौन की सिल्लिया बरामद की गई, वाहन को तत्काल जब्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय बुधनी लाया गया है, जहां परिवहन को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!