कलेक्टर ने 15 मई तक सभी राशन हितग्राहियों की ईकेवाईसी कराने के दिए निर्देश –
मशीन में फिंगर प्रिंट नही आने पर एप के माध्यम से कर सकते हैं ईकेवाईसी –
- अभी तक जिले के 8,88,418 हितग्राहियों ने कराई ईकेवाईसी
कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले सभी पात्र हितग्राहियों की ईकेवाईसी का कार्य किया जा रहा है। अभी तक जिले के 10,28,913 पात्र हितग्राहियों में से 8,88,418 हितग्राहियों की ईकेवाईसी की जा चुकी है। कलेक्टर बालागुरू के. ने 15 मई तक जिले के सभी पात्र हितग्राहियों की ईकेवाईसी कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले के सभी पात्र राशन हितग्राहियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी ईकेवाईसी कराएं ताकि उन्हें आगे भी निर्बाध रूप से राशन प्रदान किया जा सके।
फिंगर नही आने पर एप के माध्यम से कर सकते हैं इकेवाईसी –
ईकेवाईसी कराते समय जिन हितग्राहियों के पीओएस मशीन में फिंगर नहीं आ रहे है वे स्वयं अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से मेरा ई-ईकेवाईसी एप डाउनलोड कर फेस ईकेवाईसी के माध्यम से इकेवाईसी कर सकते है। इसके लिए सर्वप्रथम एप डाउनलोड करें, फेस ईकेवाईसी डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया को एलाउ करें। एप डाउनलोड होने के बाद सबसे पहले अपना स्टेट मध्यप्रदेश का चयन करें, उसके बाद हितग्राही का आधार नंबर दर्ज करें। आधार नंबर दर्ज होने के बाद जनरेट ओटीपी का चयन करें तब आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को दर्ज कर हितग्राही की जानकारी प्रदर्शित होगी। उसके बाद फेस इकेवाईसी के ऑप्शन का चयन कर हितग्राही का फोटो लेना है। फोटो लेते समय हितग्राही को अपनी आँखों की पलकों को दो बार झपकाना है। इसके बाद सफलतापूर्वक इकेवाईसी का मैसेज प्राप्त होगा। कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीओएस मशीन में हितग्राहियों के फिंगर प्रिंट न आने पर वे एप के माध्यम से ईकेवाईसी कराएं।
