गार्डन संचालकों के पास नहीं पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, सडक़ पर हो रहे वाहन पार्क…
भैरूंदा- इस समय वैवाहिक सीजन चल रहा हैं। नगर के सभी मैरिज गार्डन फुल चल रहे हैं। गार्डन संचालकों के पास वाहन पार्किंग का आभाव होने से वाहनों की पार्किंग मुख्य सडक़ पर ही पार्क हो रही हैं, जिससे प्रतिदिन जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। इस दौरान वाहनों को साइड ना मिलने से भी प्रतिदिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही हैं। बावजूद इसके अब तक कोई भी कार्रवाई गार्डन संचालकों के विरूद्ध नहीं की जा सकी है।
मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही एक घटनाक्रम देखने को मिला, जिसमें सीहोर रोड स्थित महक वाटिका गार्डन के सामने मुख्य मार्ग पर खड़ी एक कार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कुछ मिनटों के बाद कार में अचानक से आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस व नगर परिषदको दी।
जानकारी के मुताबिक सामने से आई कार ने सडक़ पर खड़े अन्य कार व वाहनों में सीधी टक्कर मार दी, इसके बाद कार के इंजन से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते वहां पर आगजनी होने लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दोनों दमकल मौके पर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी के मुताबिक घटना में घायल हुए, कार चालक को सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है।
