ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने नाबालिक बालिका को परिजनों तक पहुंचाया…
भैरूंदा– पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में गुमशुदा बालक-बालिकाओं को तलाशने के लिए ऑपरेशन मुस्कॉन शुरु किया गया हैं। यह अभियान लगातार एक माह तक संचालित रहेगा। जिसके चलतें विभिन्न थानों में लंबित गुमशुदगी व अपहरणों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एसडीओपी दीपक कपूर द्वारा भैरूंदा थाने में लंबित गुमशुदगी व अपहरणों के मामलों को निपटाने के लिए विशेष टीम का गठन भी किया जा चुका हैं।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मई माह के पहले सप्ताह में ही पुलिस ने एक वर्ष पूर्व घर से बिना बताएं गायब हुई 16 वर्षीय नाबालिक का ना केवल पता लगाया बल्कि आरोपी के चंगुल से उसे मुक्त करते हुए परिजनों के सुपुर्द भी किया। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए बताया, कि जनवरी 2024 में क्षेत्र के गांव सेमलपानी से एक 16 वर्षीय नाबालिक बालिका घर से बिना बताएं लापता हो गई थी। जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस तत्परता के साथ नाबालिग की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिक बालिका किसी राजकुमार गंथवाने नामक व्यक्ति के साथ गुजरात में हैं, जो रविवार को रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने भैरूंदा आ रही हैं। पुलिस ने बिना देर किये यात्री बस स्टेंड पर घेराबंदी की। इस दौरान राजकुमार गंथवाने को पुलिस हिरासत में लेकर नाबालिग के बयान के बाद उसके विरूद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक बालक-बालिकाओं के अपहरण के मामलों में पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही हैं। जनवरी माह से लेकर अब तक पुलिस द्वारा 11 नाबालिग बालिकाओं को परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका हैं। इसके अतिरिक्त 58 बालिग बालक-बालिका, महिला एवं पुरुषों को ढूंढने में भी पुलिस ने सफलता प्राप्त की हैं। थाने में दो मामले में लंबित चल रहे हैं, जिनका भी शीघ्र निराकरण कर लिया जायेगा।
