भैरूंदा- मंगलवार को आये MP बोर्ड रिजल्ट में विद्यासागर अकादमी ने लगातार चौथी बार जिले की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान प्राप्त किया गया। विगत वर्ष संस्था ने प्रदेश की प्रवीण्य सूचि में स्थान प्राप्त किया था एवं इस वर्ष भी विद्यालय की छात्रा इशिता मेहता ने गणित संकाय में 94.6% अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूचि में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर को गौरान्वित किया।
बता दे कि कक्षा 10वी के अथर्व अग्रवाल ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए और 10वीं के कुल 121 छात्रो में से 113 छात्रो ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। वही कक्षा 12वी के शिवांशु प्रजापति ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए और 12वीं के कुल 105 छात्रो में से 92 छात्रो ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की।
इस अवसर पर विद्यालय संचालक नरेन्द्र पडिहार एवं प्राचार्य धमेंद्र पुष्पध, उप प्राचार्य सागर पंवार, अकाउंटेंट शत्रुघ्न पंवार, शिक्षक सुनील सेन, अभिषेक पंवार, अंकित यादव, संदीप सक्सेना, पवन पंवार और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
