भैरूंदा- विगत दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए नगर की अग्रणी कोचिंग संस्थान A.J. क्लासेस की इशिता मेहता ने 94.2 परसेंट लाकर जिला स्तर की प्रवीण सूची में अपना नाम दर्ज कराया, गौरतलब है कि संस्था विगत कई वर्षों से नगर में संचालित है।
इसके अतिरिक्त धर्मांशु मालवीय ने पीसीएम मे 93%, सलोनी राजपूत 91%, पियूष पवार 91%, जयंद्र राजपूत 91%, आयुष साहू 91%, शिवानी सेन 92%, महक यदुवंशी 90%, इसके अतिरिक्त संस्था में अध्यनरत 78 छात्र-छात्राएं मध्य प्रदेश सरकार की लैपटॉप योजना में पात्र हुए हैं। वही सभी बच्चों के सम्मान हेतु संस्था में सम्मान समारोह आयोजित किया।
जिसमें प्रमुख रूप से भैरूंदा मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रितेश मकवाना, नीरज जी त्रिपाठी, रघुवीर पवार जी उपस्थित रहे। बच्चों की उपलब्धि पर संस्था के संचालक अमित परिहार और जायसवाल ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
