नाबालिक बालिका को गोपालपुर पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया।

सीहोर- पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में गुम हो रहे, नाबालिक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे, ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- नाबालिक के पिता ने दिनांक 23 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट किया, कि उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति रात के समय बहला फुसला कर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पर अपराध क्रमांक 58/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना गोपालपुर की टीम द्वारा आज दिनांक 15 मई 2025 को प्रकरण की अपह्रता को आरोपी सादीक पिता इमदाद पठान जाति मुसलमान निवासी सतवास के कब्जे से दस्तयाब किया। अपह्रता के कथनो के आधार पर प्रकरण मे धारा 64(2)(m), 87 BNS 5/6 POCSO ACT का इजाफा किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक महेन्द्र सिंह गौड़, टीम प्रभारी उनि लवेश कुमार, सउनि विजय यादव, आर.741 संजय राजपुत, आर.536 प्रकाश नर्रे, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!