अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल –
भैरूंदा- पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश की समस्त इकाइयों को गुमशुदा बालिकाओं की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त अनुभाग प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को लंबित अपहरण के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लेकर संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए थे।
इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनिता रावत एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृत बालिका को अपराध क्रमांक 197/25 धारा 137(2) बीएऩएस इजाफा धारा 87, 64(2)(m) bns 5/6 pocso act के प्रकरण में भीमगांव भैरुंदा से आरोपी अनमोल पंवार पिता रामचन्द्र पंवार निवासी राला के कब्जे दस्तयाब किया गया तथा सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया।
आरोपी को माननीय न्यायालय मे किया पेश…
पुलिस टीम –
उनि राजेश यादव, उनि पूजा सिहं राजपूत, प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, आर पुष्पेंद्र जाट, आरक्षक निलेश शिवहरे, मआर. प्रीति काजले
