कैमरे की नजर में नगर, हर चौक-चौराहे पर रहेगी पुलिस की नजर…
नगर को मिली बहुत बड़ी सुरक्षा…
भैरूंदा- क्लोज सर्किट टेलिविज़न कैमरा अर्थात् सीसीटीवी इस कैमरा से एक ही स्थल पर बैठकर उस स्थल के आस-पास हो रही घटनाओं पर नज़र रखी जा सकती और लोगों की गतिविधियों को वीडियोज़ के रूप में सुरक्षित रखा जा सकता है।

जी हां अब नगर भैरूंदा में भी हर चौराहे पर नगर परिषद द्वारा सीसीटीवी कैमरे और माइक लगाए गए है, जिससे नगर में होने वाली गतिविधि पर नजर रही जा सके। ओर नगर मे होने वाली दुर्घटना और चोरी को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सहायक मिल सके, इन कैमरो से नगर की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी हुई है।

अब नगर में कोई घटना व दुर्घटना पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी, क्योंकि सीसीटीवी का कंट्रोल रूम पुलिस थाने में बनाया गया है। जिससे पुलिस की हमेशा निगरानी रखेगी। जिससे चौराहे पर लगने वाले जाम मे भी कमी आएगी।
