नकाबपोश चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरी…
भैरूंदा- भले ही भैरुंदा नगर में सीसीटीवी कैमरे से नगर सुरक्षित हो गया है, परंतु अब चोर ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरों ने मुख्य मार्ग पर बने एक मकान को निशाना बनाकर चोरी की। नकाबपोश चोरों ने सो रहे परिवार को पहले कमरे में बंद किया फिर पूरी वारदात कर फरार हो गए।
किराना दुकान मे चोरो ने किया हाथ साफ…
मामला भैरुंदा थाना क्षेत्र के छिदगांव मौजी का है। चोर ने घर के मैन गेट की जाली काट घर में घुसे। इसके बाद कमरे में सो रहे परिवार को बाहर से दरवाजा बंद कर कैद कर दिया। फिर बेफिक्र होकर डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक घर में रुककर तीन लाख बीस हजार नकदी, समान तथा पांच लाख रुपए कीमती की घर में खड़ी शिफ्ट कार भी अपने साथ ले गए। इस घटना में आठ लाख रुपए से भी अधिक की चपत ग्रामीण परिवार को लगी हैं।
पीडि़त परिवार के मुखिया कमलेश शर्मा ने बताया कि वह बुधवार को प्रतिदिन की तरह रात 10 बजे अपनी किराना दुकान को बंद करने के बाद खाना खाकर पत्नी व दोनो बच्चों के साथ घर के कमरे में सो रहे थे। इसी बीच सुबह 4 बजे अचानक बच्चे पानी पीने के लिए उठे, लेकिन कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक था। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी विष्णु प्रजापति को इसकी सूचना दी। पड़ोसी ने घर आकर दरवाजा खोला। कमरे से बाहर आकर देखा तो दंग रह गया। घर का सारा समान बिखरा हुआ पड़ा था और घर के बाहर खड़ी कार भी गायब थी। इसके अलावा केसीसी जमा करने के लिए बैंक से निकाले 2 लाख 96 हजार रुपए जो कमरे में रखे थे। वह भी गायब थे। पीडि़त के मुताबिक चोर ने किराना दुकान की दराज में रखे 8 हजार रुपए व 7 से 8 तेल के पीपे भी अपने साथ ले गये।
कमलेश शर्मा, छिदगांव मौजी
बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान में बैठकर कोल्ड ड्रिंक भी पी तो वहीं ड्राई फ्रूट्स भी खाए। अब भैरूंदा पुलिस चोरों की खोजबीन के लिए जुटी हुई है। घटना की सूचना पीडि़त ने लाडक़ुई चौकी प्रभारी व भैरूंदा थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरु कर दी।
