किसानो 16 जून को भेरूंदा में करेंगे, जन आक्रोश ट्रैक्टर रैली…

मूंग खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने, दी आंदोलन की चेतावनी…

भैरूंदा- बुधनी के भैरूंदा के कृषि उपज मंडी में किसान स्वराज संगठन ने अपनी मासिक बैठक का आयोजन किया, जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 16 जून को भैरूंदा नगर में किसान जन आक्रोश ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसको लेकर स्वराज संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौपा और कहा कि सरकार ने इसके बाद भी मूंग खरीदी के आदेश जारी नहीं किये, तो जल्दी ही किसानों द्वारा भोपाल का घेराव किया जाएगा।

16 जून को भैरूंदा में धरना-प्रदर्शन

        आपको बता दें कि इस वर्ष मूंग की फसल लगभग कट चुकी है, परंतु सरकार द्वारा अभी तक मूंग खरीदी के लिए किसी भी प्रकार का कोई आदेश पारित नहीं किया गया है, जिसके चलते किसान असमंजस में है, अगर सरकार द्वारा मूंग की खरीदी नहीं करती है, तो किसानों को कम दामों में व्यापारियों को मूंग देने के लिए मजबूर होंगे, जिसके चलते किसानों को मूंग की खेती घाटे का सौदा साबित होगी।

     वही किसान स्वराज संगठन ने मासिक बैठक की और आगामी 16 जून को किसानों की जन आक्रोश ट्रैक्टर रैली करने के संबंध में भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को जानकारी देते हुए, मूंग खरीदी के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौपा।

गजेंद्र सिंह जाट, किसान स्वराज संगठन भेरूंदा

मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरूंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!