रेहटी- संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में हरित क्षेत्र का विस्तार, पर्यावरण की संतुलन बनाये रखने, पर्यावरण एवं नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने एवं महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से अमृत 2.0 एवं डे-एनयूएलएम के कन्वर्जेंस से 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र मीना पटेल के निर्देश से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्व-सहायता समूह की महिलाओं और नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्वसहायता समूह की महिलाओं को किट वितरण किये गयें। वही नगर की पटवा कलोनी में नीम, अमरूद, आम व विभिन्न किस्मों के औषधीय, फलदार व छायादार पौधो का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र कुमार यादव ने मातृशक्ति एवं नगर के नागरिकों से पर्यावरण को संरक्षित करने की शपथ व नगर को स्वच्छ तथा हरा-भरा बनाए रखने की अपील की है।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष, समस्त वार्ड पार्षदगण, स्वसहायता समूह की महिलाये एवं नगर के गणमान्य नागरिक तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
