गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट — बिडीओ वायरल, दोनों पक्षों को लेकर एफआईआर दर्ज…
रेहटी- बुधनी के थाना रेहटी अंतर्गत आंबा-बडगांव से एक हैरान करने वाला बिडीओ सामने आया है, जिसमें गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा, कि दो पक्षों में खुलेआम मारपीट शुरू हो गई। यह पूरी घटना किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार पहले पार्किंग को लेकर कहासुनी हुई, कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। ओर लात-घूंसे और डंडों से हमला करने लेगे जिसमें कई लोग घायल हुए।
आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन बवाल नहीं थमा। बिडीओ में सड़क पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल साफ नजर आता है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुरू कर दी है।
