लाड़कुई के आनंद कृषि सेवा केंद्र पर किसानों को अमानक बीज देने का आरोप, एसडीएम ने दिए एसएडीओ को जाँच के आदेश…
भैरुंदा- नगर क्षेत्र के ग्राम पांचोर के लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा। उनकी शिकायत थी कि उन्होंने जिस दुकान से सोयाबीन का बीज खरीद कर अपने खेतों में बोवनी की। वह बीज दो दिन बीतने के बाद भी अंकुरित नहीं हुआ है। किसानों ने इसे अमानक बीज बताते हुए संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी राशि वापस दिलाये जाने की मांग की। एसडीएम ने किसानो की समस्याओं को सुना और कृषि विभाग के एसएडीओ को तत्काल जांच किए जाने के निर्देश दिए। इस मामले में किसानों के द्वारा संबंधित दुकानदार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किए जाने की बात भी कही गई है।

बता दे कि शुक्रवार को ग्राम पांचोर के किसान चंदर मीना, देवीसिह मीना, रोहित सैनी, किशन लाल सेनी, संतोष मीना, माखन सिंह मीना, बलराम मीना, रामसिंह मीना, हरिसिंह मीना, रामप्रसाद मीना, आशीष सेनी, मुकेश शर्मा, जीवन सिंह, उत्तम सिंह, नवी प्रसादी एसडीएम कार्यालय पहुंचे, और उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि हमारे द्वारा लाडक़ुई स्थित आनंद कृषि सेवा केंद्र प्रोपराइटर आनंद जैन की दुकान से सोयाबीन बीज 7800 एवं 6700 प्रति क्विंटल की दर पर बीते 16 जून को क्रय किया था। किसानों के द्वारा बोबनी किए जाने के तीन दिन बाद भी खेतों में बीज का अंकुरण नहीं होने पर शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

किसानों ने बताया कि बीज के अंकुरित नहीं होने से उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा है। बीज क्रय करने के दौरान दुकानदार से बिल भी मांगा गया था। लेकिन उन्होंने बिल देने के लिए अलग से 1000 रूपये की मांग की थी। उन्होंने इस बात की गारंटी भी ली थी, कि यह भी उच्च क्वालिटी का है और यह खेतों में पूरी गारंटी के साथ अंकुरित होगा। इसी झांसे में आकर हमने बीज लिया। लेकिन 03 दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक इसका अंकुरण खेतों में नहीं दिखा है। ऐसे में एक किसान को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरी बार बोबनी करने के लिए बीज की व्यवस्था करने में भी उन्हें अलग से राशि खर्च करना पड़ेगी। जो हम किसानों के लिए संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में संबंधित व्यापारी से हमें राशि वापस दिलाई जाए। किसानों के आवेदन पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कृषि विभाग के अधिकारी एस राज को तत्काल मौके पर बुलाया और जांच के निर्देश दिए। एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया, कि उनके साथ प्रशासन न्याय करेगा। उसके बाद किसान देर शाम को अपने घर वापस लौटे।
दूरभाष पर राजस्व मंत्री से की शिकायत-
किसानों ने दूरभाष के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से भी उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की। जिस पर मंत्री के द्वारा किसानों को जांच का आश्वासन दिया गया।
