कार्यवाही के नाम पर कृषि विभाग की उदासीनता…
कम नहीं हो रही लाडकुई स्थित जैन कृषि सेवा केंद्र की मुश्किलें, पांचोर के किसानों के बाद अब कोलारी के किसानों को भी नकली बीज थमाने का लगा आरोप…
पीड़ित किसान – पत्नी के गहने गिरवी रख खरीदा बीज…
किसानों ने भैरूंदा थाने में, कि शिकायत, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…
भैरूंदा- नगर सहित तहसील क्षेत्र के कीटनाशक, खाद-बीज व्यापारियों की दुकानों पर छापामार कार्यवाही के बाद अब इन दुकानदारों के कारनामें भी सामने आ रहे हैं। नकली खाद-बीज और कीटनाशक बेचकर लाखों के बारे-न्यारे करने वाले इन दुकानदारों के कारण किसान कर्ज में डूब रहा हैं। एक किसान ने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखकर सोयाबीन का बीज खरीदा, लेकिन तीन दिन बाद भी बीज खेतों में अंकुरित नहीं हुआ। किसानों के खेत काले पड़े हुए हैं। किसान जब दुकानदार के पास दूसरा बीज लेने पहुंचे तो वह मिला नहीं और मोबाइल भी बंद कर लिया है। अब पीड़ित किसानों ने भैरूंदा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है एवं सख्त कार्यवाही की मांग की है, तो वहीं एसडीएम भैरूंदा को भी ज्ञापन सौंपा गया।

जानकारी के अनुसार खातेगांव तहसील की ग्राम पंचायत कोलारी के करीब एक दर्जन किसानों ने जैन कृषि सेवा केन्द्र लाड़कुई से सोयाबीन का बीज बोवनी के लिए खरीदा था। किसानों ने करीब 25 क्विंटल सोयाबीन का बीज महंगे दामों पर लेकर अपने खेतों में डाला था, लेकिन तीन दिन बाद भी जब किसानों की सोयाबीन अंकुरित नहीं हुई तो वे चिंतित हुए। आमतौर पर सोयाबीन दो दिनों के बाद अंकुरित हो जाती है। इसके बाद जब किसानों ने जैन कृषि सेवा केन्द्र के मालिक आंनद जैन से संपर्क किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद किसान लाड़कुई स्थित उनकी दुकान पर पहुंचे तो वहां भी नहीं मिले। बाद में पीड़ित किसानों ने भैरूंदा थाने पहुंचकर दुकानदार की शिकायत दर्ज कराई है, तो वहीं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को भी ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया है कि कृषि विभाग के अधिकारियों से जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

पत्नी के गहने गिरवी रखकर लिया ऋण –
किसान ईश्वर सिंह मीणा ने बताया कि उनके पास सोयाबीन का बीज खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। अपनी पत्नी के गहने बैंक में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया और बीज खरीदकर खेत में बोवनी की। तीन दिन बाद वह बीज अंकुरित नहीं हुआ। जिस व्यापारी से बीज खरीदा गया। उसने कच्चे बिल पर बीज दिया था। अब कहा जा रहा है कि कंपनी वाले आकर सर्वे करेंगे। दो दिनों से किसान परेशान हैं। इसके अलावा अन्य किसानों के खेत भी काले पड़ेे हुए हैं और वह भी परेशान है, क्योंकि बोवनी का समय चल रहा है और अब महंगा बीज कहां से लेकर आएं। सभी पीड़ित किसानों ने रविवार को भैरूंदा थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी को एक आवेदन पत्र सौंपकर व्यापारी पर उचित कार्यवाही करने की मांग की।

पहले भी सौंपा था, दुकानदारों के खिलाफ ज्ञापन –
भैरूंदा सहित लाड़कुई में बीते दिनों कीटनाशक, खाद-बीज व्यापारियों के यहां एसडीएम एवं कृषि विभाग की छापामार कार्यवाही हुई थी। इस कार्यवाही में कई दुकानों पर नकली सामान भी जप्त किया गया था। एक्सपायरी दवाइयां भी मिली थीं। कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया था और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए थे। इसके अगले दिन कई किसानों ने भैरूंदा पहुंचकर दुकानदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। किसानों ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने जिन दुकानों से सोयाबीन का बीज खरीदकर अपने खेतों में बोवनी की। वह बीज दो दिन बीतने के बाद भी अंकुरित नहीं हुआ है। किसानों ने इसे अमानक बीज बताते हुए संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी राशि वापस दिलाए जाने की मांग की थी।

वही एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर कृषि विभाग को तत्काल जांच किए जाने के निर्देश थे। जैन कृषि सेवा केन्द्र के व्यापारी ने उस समय कुछ किसानों का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन अब इन किसानों के नुक़सान का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में किसान परेशान हैं एवं उनके खेत भी काले पड़े हुए हैं। ऐसे ही कई अन्य गांवों के किसान भी परेशान हैं, क्योंकि उनके खेतों में भी सोयाबीन नहीं उगा है।
इनका कहना है-

किसानों ने जैन कृषि सेवा केंद्र लाड़कुई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है एवं ज्ञापन भी सौंपा है। किसानों का कहना है कि उनके खेतों में सोयाबीन का बीज अंकुरित नहीं हुआ। जांच के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
मदनसिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरूंदा
