सत्र 2025-26 में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की होगी व्यवस्था…

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भोपाल – स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में रिक्त पदों के विरुद्ध ऑनलाइन माध्यम से अतिथि शिक्षक व्यवस्था के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं। यह कार्यवाही जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से की जायेगी।

निर्देशों में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक आमंत्रण के लिये प्रदर्शित रिक्तियाँ एजुकेशन पोर्टल-3.0 के अंतर्गत जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित की गई हैं। प्रमाणित रिक्तियों के विरुद्ध ही शासकीय विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। अतिथि शिक्षक के प्रथम चरण की कार्यवाही 26 जून से शुरू हो गयी है। अतिथि शिक्षक की उपस्थिति रिक्वेस्ट का प्रमाणीकरण एक से 03 जुलाई तक किया जायेगा। पोर्टल पर द्वितीय चरण की संभावित समय-सारणी 05 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक समाप्त हो जायेगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षक की कार्यवाही पूर्णत: ऑनलाइन है, किसी भी अतिथि शिक्षक को ऑफलाइन आमंत्रित नहीं किया जायेगा। अतिथि शिक्षक व्यवस्था के विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल-3.0 पर देखे जा सकते हैं।

अतिथि शिक्षक पोर्टल 3.0, जिसे GFMS पोर्टल (Guest Faculty Management System) भी कहा जाता है, मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती और प्रबंधन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है। यह पोर्टल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है और इस पर अतिथि शिक्षकों के लिए रिक्त पदों की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, स्कोरकार्ड, और उपस्थिति (अटेंडेंस) आदि दर्ज की जाती है। 

अतिथि शिक्षक पोर्टल 3.0 के मुख्य पहलू –

  • भर्ती प्रक्रिया:इस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 
  • रिक्त पदों की जानकारी:पोर्टल पर जिलावार और ब्लॉकवार रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध है। 
  • आवेदन प्रक्रिया:अतिथि शिक्षक पोर्टल 3.0 पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 
  • दस्तावेज सत्यापन:पोर्टल पर दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन किया जाएगा। 
  • स्कोरकार्ड:अतिथि शिक्षक पोर्टल 3.0 पर स्कोरकार्ड भी डाउनलोड किया जा सकता है। 
  • उपस्थिति (अटेंडेंस):अतिथि शिक्षक की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। 
  • पंजीकरण:नए और पुराने अतिथि शिक्षकों को पोर्टल पर प्रोफाइल बनानी होगी। 
  • अन्य सुविधाएं:पोर्टल पर ई-केवाईसी (e-KYC) और पंजीकरण शुल्क भुगतान जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। 

अतिथि शिक्षक पोर्टल 3.0 तक कैसे पहुंचे –

आप gfms.mp.gov.in पर जाकर पोर्टल तक पहुंच सकते हैं, इस पोर्टल के माध्यम से, अतिथि शिक्षक अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, अपने दस्तावेजों को अपडेट कर सकते हैं, और अपनी उपस्थिति को ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!