➖गनमैन, पूर्व सैनिक चल रहे हथियार लेकर
➖उपभोक्ताओं ने लगाया विद्युत कंपनी पर डराने धमकाने का आरोप
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – शहर में लग रहे स्मार्ट मीटर ….विद्युत कंपनी ने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए एक दर्जन गनमैन …ऐसे में विद्युत कर्मियों के साथ गनमैन देखकर उपभोक्ताओं में हुआ भय व्याप्त …विभाग ने कहा की यह केंद्र सरकार की योजना …अब मीटर लगना हुआ अनिवार्य ..
- दरअसल मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आर डी एस एस स्कीम के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया
- स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं का विरोध भी शुरू हो गया है …ऐसे में विरोध के बीच अपने कर्मियों को सुरक्षा देने के लिए एक दर्जन गनमैन नियुक्त किए …
- आज संगीनों के साए में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत देख लोगो में हुआ अचरज
- कई जगह उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग पर लगाए डराने के आरोप …
- विभाग ने कहा की यह केंद्र सरकार की आरडीएसएस स्कीम के अंतर्गत योजना के तहत मीटर लगना अनिवार्य है।

स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोकताओ में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, क्योकि जहां नाम मात्र के बिल आते थे। वही अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद विद्युत बिल हजारो- लाखो मे आ रहे है। जिसको लेकर सोशल नेटवर्क पर बिडीओ व पोस्ट जमकर वायरल भी हो रही है, जो अब चर्चाओ का विषय बना हुआ है।
