भेरूंदा क्षेत्र में खाद नहीं मिलने से किसान नाराज…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- नगर क्षेत्र में इस बार मक्का की बोनी अधिक होने के कारण क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत देखी जा रही है, जिसके चलते किसान दिन भर सरकारी समितियो के चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं।

वही देखा जाए तो दुकानदार ब्लैक में किसानों को मनमाने दाम पर खाद बेचने का काम कर रहे हैं। सहकारी समितियां में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते किसान स्वराज संगठन द्वारा भेरूंदा एसडीएम को यह शिकायत की गई, भैरूंदा क्षेत्र की कई दुकानों में काफी मात्रा में यूरिया का अवैध स्टक कर रखा है और अधिक दामों पर किसानों को बेचने का कार्य कुछ व्यापारिक कर रहे हैं।
वही किसान स्वराज संगठन की अपील पर किसानों की समस्या को देखते हुए, भैरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए, लाड़कुई के एक व्यापारी की दुकान से ग्राम सेवक के माध्यम से प्रत्येक किसानों को शासन की निगरानी में सरकारी रेट पर खाद वितरण कराया गया, जिसके चलते कहीं ना कहीं किसानों में खुशी की लहर देखी गई।
वही जानकारी देते हुए, किसान स्वराज संगठन के गजेंद्र जाट ने बताया कि किसान काफी दिनों से यूरिया खाद के लिए किसान परेशान हो रहे थे, और लाड़कुई में एक व्यापारी द्वारा अवैध रूप से खाद का भंडारण कर रखा था, जिसको लेकर हमने प्रशासन को अवगत करवाया। प्रशासन द्वारा लाड़कुई के जैन ट्रेडर्स के यहां से ग्राम सेवक की निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किसानों को कराया गया।
