अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
श्यामपुर – सीहोर जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है श्यामपुर तहसील मुख्यालय पर ग्रामीणों ने बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारी श्यामपुर के राम चौक पर एकत्र हुए और बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल बेतहाशा बढ़ गए हैं। कई परिवारों को बिल भरने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मंडल कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने कहा कि यह मीटर गरीबों पर बोझ बन गए हैं।
महिलाएं भी पहुंचीं तहसील कार्यालय –
करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन के बाद सहायक यंत्री लखन दुबे को ज्ञापन सौंपा गया। जवाब संतोषजनक न मिलने पर कई महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंच गईं और विरोध जताया।
वही ज्ञापन में ग्रामीणों ने सवाल किया कि जब पुराने मीटर सही काम कर रहे थे, तो स्मार्ट मीटर किस आदेश पर लगाए गए, प्रदर्शनकारियों ने तुरंत स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने की मांग की है।
