अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- भैरूंदा तहसील के ग्राम पंचायत मरियाडो मैं कुछ घंटे की बारिश ने विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी, सरकार भले ही बड़े-बड़े विकास के दावे करती है, परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है, सरकार ने गांव में लोगों की सुविधा के लिए गांव से गांव तक सड़क जोड़कर बहवाही लूटने का काम कर रही है।गांवो में सड़कों का जाल बिछड़ने के दावे किए जा रहे हैं।
लेकिन बुदनी विधानसभा में आज भी कई जगह ऐसी है, जहाँ सड़के नहीं होने से ग्रामीण परेशान है, कच्चे रास्तो पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। जिसके कारण ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला बुदनी विधानसभा के भैरूंदा अंतर्गत ग्राम मरियाड़ो से सामने आया है, जहां ग्राम मरियाड़ो से भिलाई मार्ग निर्माण के लिए वर्षों से ग्रामीण रोड के निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं देने के चलते ग्रामीणो को कीचड़ भरे मार्ग से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।
वहीं ग्रामीण बताते हैं कि रोड निर्माण के लिए कई बार सरपंच, सचिव, वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि से गुहार लगाने के बाद भी मरियाड़ो से ग्राम पंचायत भिलाई जाने वाले मार्ग का निर्माण नहीं किया गया, पूर्व में पंचायत द्वारा मुरमीकरण किया गया है, लेकिन आज हालात यह है कि बारिश के दिनों मे यहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिससे ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों को भी निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चों के कपड़े तक खराब हो जाते हैं, लेकिन प्रशासन से गुहार के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को ऐसे मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है।
