अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर के आदेश अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर पी, भावरे द्वारा नगर में प्रतिदिन भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

इसी संदर्भ शुक्रवार को नगर के वार्ड क्रमांक 03 में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ वार्ड का भ्रमण किया और वार्ड क्रमांक 08 में भी वार्ड पार्षद के साथ वार्ड निरीक्षण कर वर्षा काल की व्यवस्थाओ को देखा गया

इसी दौरान वार्ड क्रमांक 10 में दाना बाबा चौराहा पर छोटी पुलिया का निरीक्षण कर जो की क्षतिग्रस्त थी, उसको तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराई गई और उसी के साथ वार्ड क्रमांक 01 सीहोर नाका का नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था देखा वार्ड जरूरी दिशा निर्देश दिए।
