अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
रेहटी- आज दिनाँक 17 जुलाई गुरूवार को थाना रेहटी द्वारा नयागांव – रेहटी मुख्य मार्ग से एक महेन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन पकडने मे सफलता प्राप्त की, वही रेहटी पुलिस ने वन विभाग के सुपुर्द किया, जिसमें 06 नग सागौन चरपट सहित बोलेरो पिकअप वाहन की कीमत 2,50,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई है।

इस दौरान पिकअप चालक सहित 03 आरोपी भी पकड़े गये, जिनके नाम निम्न प्रकार से है।
- राजेश आ. सुन्दरलाल निशानी- लावापानी
- अरुण आ. लखनलाल निवासी- वीलपाटी
- रामचंद्र आ. सुन्दरलाल निकामी- लावापानी
सभी आरोपीगण को वन विभाग के सुपुर्द किया गया, वन विभाग द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपियो के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
