– अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर- मध्यप्रदेश पुलिस मुुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी ‘‘नशे सेे दूरी हैं जरूरी” जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18 जुलाई 2025 कोे जिला सीहोर मेें संचालित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में ‘‘नशेे से दूरी हैं जरूरी’’ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यकम में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती नशेे के आदी व्यक्तियों को नशे से दूर रहनेे के संबंध में जानकारी दी एवं उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की।
नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश, संबोधन एवं प्रेरणा –
दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। सभी को सकारात्मक जीवनशैली अपनाने, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा समाज को नशामुक्त बनाने में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया गया।
नशामुक्ति की शपथ-
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों, युवाओं और कर्मचारियों को नशामुक्त रहने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन –
विशेषज्ञों ने नशे की लत छोड़ने हेतु व्यवहारिक उपाय, परामर्श केंद्रों की भूमिका और पुनर्वास प्रक्रियाओं की जानकारी साझा की।
संकल्प नशामुक्ति केन्द्र में कार्य की रूपरेखा –
सर्वप्रथम संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में नशेे के आदी व्यक्ति के आने पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाकर दवाई एवं थैरेपी कराई जाती हैं, उपरान्त योेगा कराया जाता हैं फिर धीरेे-धीरे व्यक्ति नशा करने के कारणों का खुलाशा करने लगाता है औैर सामान्य होने पर उसकी दवाईया बंद कर दी जाती हैं और नयेे आने वालेे व्यक्तियोें कोे वह स्वंय उपरोक्त कार्यवाहियॉ बतानेे लगता हैं, और पूूर्ण रूप से सामान्य होने की स्थिति में उसेे परिजन के सुपुर्द कर दिया जाता हैं।

संकल्प नशा मुुक्ति केन्द्र में भर्ती लोेगों ने नशे की गिरफ्त में कैसे आये, इस संबंध में अपनी आप बीती सुुनाई एवं सभी को नशे सेे दूर रहनेे तथा एक स्वस्थ जीवन जीनेे एवं परिवार सुख से रहने हेतु अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थिति –
कार्य्रकम के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा, नशामुक्ति केन्द्र सीहोर के संचालक राहुल सिंह, काउंसलर धर्मेन्द्र सिंह, आंनद व्यास, सोशल वर्कर नटवर कुशवाह, आकाश राय, एनआईएमआर सीहोर सेे जेे.पी. दिवाकर, अनूूप, सामाजिक न्याय विभाग सेे सावन रांगले, महेश यादव, कृपाल चौधरी, नशामुक्ति केन्द्र का स्टाफ एवं सूूबेेदार प्राची राजपूूत, उनि. कौलेेन्द्र बघेेल तथा अन्य स्टॉफ सहित संकल्प केंद्र में भर्ती 120 व्यक्ति उपस्थित रहे।
