जान जोखिम में डालकर बारिश में कर रहे हैं, ग्रामीण नदी पार…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
इच्छावर – सीहोर जिले के इच्छावर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव ढाबला राय के ग्रामीणो ने खजुरिया घेंघी, जाटखेडी से होकर गांव ढाबलाराय से निकलने वाली नदी पर पूल निर्माण नही होने के कारण सरकार के खिलाफ जल सत्याग्रह किया।
नदी में उतर कर के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नाला खजूरिया घेंघी, जाटखेड़ी, ढाबला राय, भगवतपुरा से होकर अजनाल नदी में मिलता है।
बताया जाता है कि ढाबला राय के अधिकांश ग्रामीणो के खेत खलिहान एवं खजूरिया घेंघी, जाटखेड़ी आदि गांवों में आने जाने के लिए प्रमुख रास्ता है, जहां ग्रामीण बारिश के मौसम मे खेत खलिहान पर अपनी जान जोखिम में डालकर कमर-कमर पानी में नदी और नाले को पार कर निकलते हैं।
