भारती विद्या मंदिर में हुआ अलंकरण समारोह, बच्चों ने संभाला विद्यालय का कार्य भार …

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- शनिवार 19 जुलाई 25 को भारती विद्या मंदिर इंटरनेशनल स्कूल भैरुंदा में छात्र संगठन कार्यक्रम के साथ गठन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में (SDOP) रोशन कुमार जैन और विशेष अतिथियों के रूप में (TI) थाना प्रभारी मान घनश्याम दांगी, विनय कुमार यादव (डायरेक्टर), श्रीमती नेहा यादव(CFO), अरुण कुमार पाण्डे (सीईओ) की उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ, विद्यालय के बैंड द्वारा SDOP रोशन कुमार जैन को संगीतमय सैल्यूट देकर किया गया, इसके पश्चात सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं विद्यालय की आध्यात्मिक गुरु माता निर्मला देवी के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर एवं श्री गणेश अथर्व शीश का पाठ कर किया गया।

तदपश्चात छात्र संगठन का मार्चपास करते हुऐ ऊर्जावान आगमन हुआ, सभी की अब तक की विद्यालय की यात्रा, पद एवं विशेषताओं का मंच से वर्णन किया गया। सभी अतिथियों ने मिलकर सभी छात्रों को बैचे पहनाए। अरूण कुमार पाण्डे ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपत दिलाई एवं बड़े ही रोचक तरीके से सच्चे लीडर से साक्षात्कार करवाया। रोशन कुमार जैन ने आलफा लीडर की व्याख्या करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने कर्म के प्रति जाग्रत किया। विध्यालय की प्रेसिडेंट कुमारी हंसिका पटेल ने अपने प्रथम भाषण से अपनी निष्ठा एवं समर्पण का प्रदर्शन कर समा बांध दिया।

वही विनय कुमार यादव (निर्देशक) ने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को इस अवसर पर बधाई दी, एवं कहा उनका यही उद्देश्य है कि उनकी संस्थाओं में बच्चें केवल पढ़ना लिखना ही नही सीखे अपितु एक अच्छे लीडर,अच्छे व्यक्ति और एक अच्छे इंसान बनकर निकले, उन्होंने बताया कि सच्चा नायक वही ही है, जो साधारण रहकर असाधारण कार्य करे ना की असाधारण बनने की होड़ में लगे, उन्होंने कहा की लीडर स्वयं को ही आगे ना बढ़ाए अपितु पहले अपनी टीम को आगे बढ़ाए और पीछे से सहारा दे भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!