बोरखेड़ा के नाले मे शव मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल भेजा…

नशे मे नाले मे गिरने से मौत की आशंका, चप्पल पड़े होने से ग्रामीणों ने नाले मे देखा तब दी पुलिस को सुचना…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – बुदनी के भैरुन्दा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ा कला में नाले मे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मोके पर बड़ी संख्या मे भीड़ एकत्रित हो गई भैरुन्दा पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
     दरअसल गुरुवार को देर शाम भैरुन्दा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरखेड़ा के नाले मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार देर शाम देखा की किसी की चप्पल नाले के पास पड़ी हुई है, ज़ब नाले के पास जाकर देखा तो नाले मे कोई व्यक्ति उल्टा पड़ा हुआ दिखा। जिसकी सुचना तुरंत ग्रामीणों द्वारा भैरुन्दा पुलिस को दी, सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँचाया गया, पुलिस द्वारा जाँच प्रारम्भ कर दी है। प्रारम्भिक तोर पर व्यक्ति नशे मे होने के चलते नाले मे गिरने की आशंका है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।  
    हालांकी सूत्रों के अनुसार मृतक व्यक्ति बाहर का रहने वाला है, जो हालियाखेड़ी मे अपनी किसी रिश्तेदार के घर पर रहकर मजदूरी का काम करता था, व्यक्ति नशे का आदि बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!