स्कूलों में व गांव-गांव पहुंचकर बच्चों को किया जा रहा जागरूक…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक 15 दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक किए जाने के लिए बुदनी के भैरूंदा पुलिस द्वारा लगातार नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों व गांवो में पहुंचकर बच्चों व ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

वही बच्चों से जनसंवाद किया जा रहा है, नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का प्रचार प्रसार कर शपथ दिलाई जा रही है। पंपलेट, पोस्ट एवं लाउडस्पीकर द्वारा कस्बे में जगह-जगह नशा मुक्ति अभियान हेतु जागरूक किया जा रहा है। बालक बालिकाओं द्वारा रैली निकाल कर नशे से होने वाली बुराइयों के बारे में भी बताया जा रहा है।
वही जानकारी देते हुए भैरूंदा एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में 15 से 30 जुलाई तक “नशे से दूरी है जरूरी” नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि नशा एक सामाजिक बुराई है, और इसके दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
