“नशे से दूरी है जरूरी’’ जन जागरूकता अभियान का पुलिस कन्ट्रोल रूम सीहोर में हुआ समारोह सम्पन्न …

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – जिलेे मेें दिनांक 15 जुुलाई सेे 30 जुलाई तक संचालित ‘‘नशेे सेे दूूरी हैं जरूरी” जन जागरूकता अभियान का समापन आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को पुुलिस कन्ट्रोल रूम सीहोर मेें सम्पन्न हुआ। अभियान का उद्देश्य युवाओें को नशे के दुुष्प्रभावोें के प्रति जागरूक करना औैर उन्हेें नशामुुक्त जीवन जीने के लिये प्रेरित करना था, पूूरेे जिलेे में पुुलिस विभाग सहित कई सरकारी व गैर सरकारी संगठनोें की सक्रिय सहभागिता रही, जिसनेे इस अभियान कोे जन-जन तक पहुुॅचाया।

पुुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अपनेे संबोधन में बताया कि ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान ने जिले में नशे के विरुद्ध एक सशक्त जनमत तैयार किया है, जो नशे के विरूद्ध चलाये गये इस अभियान में प्रशासन औैर समाज के सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बना।

अभियान की पृष्ठभूमि और उद्देश्य –

पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार यह अभियान पूरे प्रदेश में एक समान रूप से संचालित किया गया। अभियान का मूल उद्देश्य था।

  • नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना
  • स्कूल, कॉलेज और युवाओं को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना
  • समाज मेें सहयोग, संवाद औैर सहभागिता आधाारित स्वस्थ वातावरण की स्थापना ।

इस अभियान में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, महिला बाल विकास, वन विभाग, खेल विभाग, ग्राम एवं नगर सुरक्षा समितियाँ, एनसीसी, स्काउट-गाइड, और सामाजिक न्याय विभाग सहित कई संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही।

संदेश एवं पुरस्कार किया वितरण –

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत ने अपने विचार रखते हुये कहा कि अभियान एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करनेे के लियेे सभी वर्गो की भागीदारी अनिवार्य हैं। बच्चे एवं युवाओें को संबोधित करते हुयेे कहा कि जागरूकता और सक्रियता ही नशे के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार हैं।

अभियान के दौरान सहयोग करने वाले विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन देकर सम्मानित किया गया एवं सीहोर स्थित विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अनेक प्रतियोगिताओ के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र यादव, निरीक्षक थाना प्रभारी मण्डी सुुनील मेहर, सूबेदार प्राची राजपूत सहित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एव पुनर्वास संस्थान सीहोर से प्रोफेसर जे.पी. दिवाकर सहित 150 विद्यार्थी, शासकीय मनुबेन स्कूल, शासकीय सुभाष स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संख्या 01 एवं शासकीय आवासीय खेलकुद संस्थान सीहोर के अध्यापक, प्रशिक्षक एव प्रतिभागी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!