शिक्षकों की कमीः शिक्षा विभाग में आई रिक्तता, एक ही दिन में 09 शिक्षक सेवानिवृत्त…

दीपक मालवीय, लाड़कुई
भैरूंदा- शिक्षकों की कमी से जूझ रहे शिक्षा विभाग गुरुवार को परेशानी वाली खबर सामने आई, जिसमें एक साथ 09 शिक्षक सेवानिवृत हुए। शिक्षा विभाग को सेवानिवृत शिक्षकों की रिक्तता को पूरा करने के लिए अतिथि शिक्षकों का भी सहारा लेना पड़ सकता है।

यह शिक्षक हुए सेवानिवृतः गुरुवार को माध्यमिक शाला बचगांव के लक्ष्मी नारायण पटेल प्राथमिक शाला हमीदगंज से कैलाश चंद मीणा, माध्यमिक शाला छिपानेर से नरेंद्र पवार, माध्यमिक शाला रानीपुरा से अनुराग चौहान, प्राथमिक शाला बड़ोदिया से सियाराम मीणा, माध्यमिक शाला खात्याखेड़ी से पदम सिंह मीणा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कृष्णा अग्रवाल व फातिमा बेगम, तथा शासकीय हाई स्कूल बगवाड़ा से लखन लाल पवार, शिक्षा विभाग में लंबी, सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत हुए सभी शिक्षकों का अपनी-अपनी संस्थाओं में विदाई समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें शिक्षकों को शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई, तथा उनके उज्जवल भविष्य व नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए, कहा कि कब इतना लंबा समय शिक्षा विभाग में निकल गया पता ही नहीं चला, क्योंकि जहां भी हम पदस्थ रहे स्कूल स्टाफ, बच्चों तथा अभिभावकों से आपार स्नेह मिला जो सारा जीवन भूल से भी नहीं भुलाया जाएगा।

वही सियाराम मीणा सेवा के उपरांत पेश कर गए अनूठी मिसाल पेश की हैं, जो बरसों बरस तक याद की जाएगी। सेवानिवृत्ति से पूर्व सियाराम मीणा ने गांव के श्री राम मंदिर में भगवान भोलेनाथ के परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कर के साथ मूर्ति स्थापित कर ग्रामीणों को सौगात दी है। जिस पर ग्रामीण अमर सिंह मीणा ने बताया कि बरसों से हम ग्रामवासी भगवान भोलेनाथ की खंडित मूर्ति की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। लेकिन अब हम भगवान भोलेनाथ ही नहीं माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति के प्रतिदिन दर्शन कर पून्य लाभ ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!