नगर में यूफोरिया माइंस एन्ड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निकाली वाहन तिरंगा रैली…
वाहन तिरंगा यात्रा में युवाओं में दिखा देशभक्ति का जोश…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरुंदा- आजादी का राष्ट्रीय पर्व पूरे देश मे बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 79वें स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर भैरुंदा नगर में देशभक्ति के कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे है।

इसी के तहत भैरुंदा नगर में एक भव्य वाहन तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें हाथ मे तिरंगा के साथ युवा देशभक्ति में मय नजर आएं। गुरुवार को भैरुंदा नगर में यूफोरिया माइंस एन्ड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के अभियान- 2025 के तहत भव्य वाहन तिरंगा यात्रा निकाली गई।
देशभक्ति के गीत के साथ डीजे के साथ वाहन तिरंगा यात्रा भैरुंदा के ब्रह्मदेव पुलिया ऋषि नगर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिसका समापन नगर के पटेल कॉलोनी में हुआ। इस तिरंगा यात्रा में करीब 35 वाहन सामिल हुए। इस दौरान युवा मे देशभक्ति को लेकर जोश नजर आया।

इस दौरान मोहन राव सीनियर मैनेजर, पेरिया सामी सीनियर मैनेजर, पारुल शर्मा मैनेजर, दिनेश कुशवाह मैनेजर, महताप अलाम मैनेजर, तरसेम एकाउंटेट, अरविंद भदौदिया सीनियर इंचार्ज, क्षत्रपाल एकाउंटेट सहित समस्त कम्पनी का स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
