अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरुन्दा – सीहोर जिले के भैरुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमावर घाट पर बुधवार सुबह हुई नाव दुर्घटना में नर्मदा नदी में लापता हुए मजदूर का शव आखिरकार बरामद कर लिया गया। SDRF सीहोर की टीम और भैरुंदा पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया ओर गुरुवार को बड़गांव के पास नर्मदा नदी से शव बाहर निकाला गया।

पुलिस ने मृतक की पहचान नंदजी गौंड पिता बासरूपन गौंड उम्र 45 वर्ष निवासी नियाजीपुर थाना सिमरी जिला बक्सर, बिहार के रूप में की है। नंदजी मजदूरी करने के लिए डिमावर आए हुए थे। हादसा उस समय हुआ जब रेत निकालने वाली नावें आपस में टकरा गईं। हादसे के दौरान नाव में लगे इंजन की पंखुड़ी से टकराकर नंदजी गहरे पानी में गिर गए। साथ में मौजूद अन्य लोग किसी तरह बच गए, लेकिन नंदजी नदी की तेज धार में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही भैरुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF सीहोर की टीम को बुलाया गया। अशोक पाटीदार के नेतृत्व में SDRF ने बुधवार को डिमावार घाट से नीलकंठ घाट तक लगातार सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली। रात में पानी का बहाव तेज होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह से शुरू हुई तलाश में बड़गांव के पास शव बरामद किया गया।
इस दौरान मौके पर भैरुंदा एसडीओपी रोशन जैन, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, SDRF अधिकारी अशोक पाटीदार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
