डिमावार घाट पर बड़ा हादसा – नाव टकराने से मजदूर गिरा नर्मदा में, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी…

डिमावार से नीलकंठ तक SDRF ने छानी नदी, फिर भी लापता मजदूर का नहीं मिला पता, सुबह से की जा रही खोज…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरुन्दा
भैरुंदा- सीहोर जिले के डिमावार घाट पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बिहार से मजदूरी करने आए चार सदस्यों में से एक मजदूर की नर्मदा नदी के गहरे पानी में डूब गया। यह सभी मजदूर अवैध रेत निकासी के काम में जुटे थे और हादसा नावों की टक्कर के दौरान हुआ, घटना की सुचना मिलते ही तत्काल मौके पर भैरुन्दा एसडीओपी रोशन जेन, थाना प्रभारी घनश्याम दाँगी पहुंचे, जहाँ पहले गौतखोरो की सहायता से खोज की गई लेकिन सफलता नहीं मिली फिर सीहोर से SDRF की टीम बुलाई गई, जिसने अशोक पाटीदार के नेतृत्व मे अपनी टीम के साथ सर्चिंग अभियान प्रारम्भ किया।

कैसे हुआ हादसा –

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नर्मदा नदी में नाव क्रॉसिंग के समय दो नावों की टक्कर हो गई। इस दौरान चार मजदूर पानी में गिर गए। इनमें से तीन मजदूरों को तो स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन एक मजदूर दुर्भाग्यवश गहरा पानी होने से डूब गया। मौजूद लोगो ने बचाव की कोशिशें की, मगर उसे नहीं बचाया जा सका।

पुलिस व SDRF की कार्यवाही –

हादसे की जानकारी मिलते ही भैरुंदा पुलिस मौके पर पहुँची। थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस बल ने गोताखोरों के साथ सर्चिंग शुरू कराई। बाद में सीहोर से SDRF टीम को भी बुलाया गया। दोपहर बाद अशोक पाटीदार के नेतृत्व में SDRF ने डिमावार घाट से नीलकंठ घाट तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
कड़ी मशक्कत के बावजूद लापता मजदूर का सुराग नहीं मिला। शाम होते-होते नदी का बहाव और तेज हो गया तथा अंधेरा छा जाने से अभियान रोकना पड़ा। अब गुरुवार सुबह से यह सर्च अभियान फिर से शुरू किया गया।

नर्मदा का तेज बहाव बना रुकावट –

इन दिनों नर्मदा नदी उफान पर है। लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ गया है और किनारों पर पानी जमकर बह रहा है। SDRF अधिकारियों के अनुसार, तेज बहाव और गहराई के कारण सर्चिंग में कठिनाइयाँ आ रही हैं।

इनका है कहना –

  • हम चार लोग बिहार के बक्सर जिले से यहाँ मजदूरी करने आये इस दौरान आज नाव टकराने से हमारा साथी अचानक पानी मे गिर गया हम भी गिरे थे, लेकिन हम संभल गये हमने उसे खोजा लेकिन नहीं मिला, अब पुलिस खोज रही है।
    ह्रदय बिन, साथी मजदूर बक्सर बिहार निवासी
  • “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुँचा और SDRF को भी बुलाया गया। पूरे दिन सर्चिंग की गई लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने से सफलता नहीं मिली। कल सुबह से अभियान फिर से शुरू होगा और लापता मजदूर की खोज फिर से शुरू होंगी।
    रोशन जेन, एसडीओपी भैरुन्दा
  • तेज बहाव के कारण बॉडी आगे बहने की ज्यादा संभावना है, क्यूंकि पानी के ऊपर से ज्यादा नीचे बहाव तेज रहता है इसलिए आज डिमावर से लेकर नीलकंठ घाट तक सर्चिंग अभियान चलाया। लेकिन सफलता नहीं मिली तेज बहाव और रात हो जाने से सर्चिंग, सुबह से दोबारा खोजा जाएगा।
    अशोक पाटीदार, SDRF सीहोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!