देश एवं प्रदेश के अच्छे पीएम-श्री स्कूलों में सुमार जिले का लाड़कुई पीएम-श्री स्कूल…

लाड़कुई के पीएम-श्री स्कूल को मिला लाइटहाउस का दर्जा…

उत्कृष्ट कार्य, नवाचार और नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन पर मिली सौगात…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट समर्पित सराहनीय कार्य करने वाली नई शिक्षा नीति 21वीं सदी के कौशल पर कार्य करने वाले जिले का एक विद्यालय पीएमश्री विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाड़कुई को लाइटहाउस पीएमश्री स्कूल बनाया गया है। यह जिले का एकमात्र स्कूल है, बता दे कि देश में कुल 664 बेस्ट पीएमश्री स्कूलों का चयन किया गया है, उसमें सीहोर जिले का लाड़कुई स्कूल भी शामिल है भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त श्रीमति शिल्पा गुप्ता एवं संचालक डीएस कुशवाहा ने पीएमश्री स्कूल लाड़कुई के प्राचार्य विजय कुमार नागर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है, कि केंद्र द्वारा प्रायोजित एक नई योजना, “प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री)” के तहत, पूरे भारत में लगभग 14,500 स्कूलों का उन्नयन किया जाएगा।

पीएम-श्री योजना क्या है?

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत 14,500 मौजूदा स्कूल शामिल होंगे, जिनका पुनर्विकास नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की प्रमुख विशेषताओं को दर्शाने के लिए किया जाएगा। जहाँ नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय जैसे अनुकरणीय स्कूल हैं, वहीं पीएम-श्री एनईपी प्रयोगशालाओं के रूप में कार्य करेगा।

पीएम-श्री स्कूलों और छात्रों को कैसे लाभान्वित करेगा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत विकसित किए जाने वाले संस्थान ‘आदर्श विद्यालय’ बनेंगे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के सार को आत्मसात करेंगे। प्रधानमंत्री के अनुसार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र दृष्टिकोण अपनाएँगे। स्कूल खोज-उन्मुख, ज्ञान-केंद्रित शिक्षण पद्धति पर ज़ोर देंगे। स्मार्ट कक्षाओं, खेलकूद और नवीनतम तकनीक पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
स्कूलों को प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों और कला कक्षों के साथ उन्नत किया जाएगा। इन्हें जल संरक्षण, अपशिष्ट पुनर्चक्रण, ऊर्जा-कुशल बुनियादी ढाँचे और पाठ्यक्रम के एक भाग के रूप में जैविक जीवन शैली को शामिल करते हुए हरित विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा।
पीएम-श्री योजना छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित होगी और ये अत्याधुनिक स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की प्रयोगशाला होंगे। ये स्कूल क्षेत्र के अन्य स्कूलों को शिक्षण वातावरण को और अधिक आनंददायक बनाने के साथ-साथ शैक्षिक परिणामों में सुधार लाने के लिए नेतृत्व प्रदान करेंगे।
एनईपी के दृष्टिकोण के अनुसार, पीएम-श्री योजना का उद्देश्य एक समतामूलक, समावेशी और आनंदमय स्कूली वातावरण में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है, जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी आवश्यकताओं और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का ध्यान रखता है। इसका उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि छात्र अपनी सीखने की प्रक्रिया में भागीदार हों।

लाड़कुई के पीएम-श्री स्कूल को मिला लाइटहाउस का दर्जा…

वही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य नवाचार और नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए सीहोर जिले की भैरुंदा तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाड़कुई को लाइटहाउस पीएम-श्री स्कूल के रूप में चुना गया है। यह उपलब्धि जिले के लिए एक बड़े गौरव की बात है। क्योंकि पूरे देश के 664 एवं प्रदेश लगभग 700 स्कूलो मे से ऐसे 52 स्कूल व जिले के सर्वश्रेष्ठ पीएम-श्री स्कूलों में से लाड़कुई स्कूल को लाइटहाउस स्कूल के लिए चुना गया हैं।
लाड़कुई पीएम-श्री स्कूल ने अपनी सराहनीय शैक्षिक पहल, 21वीं सदी के कौशलों पर आधारित शिक्षा और छात्रों के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण यह प्रतिष्ठित दर्जा हासिल किया है। इस स्कूल को लाइटहाउस के रूप में मान्यता देना, इस बात का प्रमाण है कि यह शिक्षा के क्षेत्र में एक मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य कर रहा है। भोपाल में आयोजित एक सम्मान समारोह में आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता और संचालक डी.एस. कुशवाहा ने पीएम-श्री स्कूल लाड़कुई के प्राचार्य विजय कुमार नागर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने स्कूल के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह अन्य पीएम-श्री स्कूलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। लाड़कुई स्कूल की यह सफलता अन्य विद्यालयों को भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

क्या है लाइटहाउस?

दर्जा लाइटहाउस प्रमाणन एक ऐसा दर्जा है जो उन स्कूलों को दिया जाता है। जो “लीडर इन मी” पहल के तहत प्रमाणित होते हैं, जो छात्रों को नेतृत्व कौशल सिखाने और स्कूल में नेतृत्व की संस्कृति बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह प्रमाण दर्शाता है कि स्कूल में नेतृत्व के सिद्धांतों को पढ़ाने, सकारात्मक संस्कृति बनाने और शैक्षिक प्रणालियों को बेहतर बनाने में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं। लाइटहाउस स्कूल अपने समुदाय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। वह दिखाते हैं कि कैसे नेतृत्व-केंद्रित दृष्टिकोण से शिक्षा को बेहतर बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!